"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: घर में घुसकर महिला को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: घर में घुसकर महिला को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

Cg News मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो अज्ञात युवक पानी मांगने के बहाने घर में घुसे और एक महिला को गोली मार दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल महिला को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर एसपी चंद्रमोहन सिंह भी पहुंच गए हैं. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

Read more: Raigarh News: विधायक उमेश पटेल के प्रयासों से खरसियावासियों का सपना हुआ साकार,खरसिया रेलवे ओवरब्रिज का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

Cg News मिली जानकारी के अनुसार, मनेन्द्रगढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिरौली के वार्ड न.09 में रहने वाली कुंती पत्नी स्वर्गीय राम रुचि 50 वर्ष सोमवार की शाम अपने घर पर अकेली थी. इस दौरान दो युवक घर में आए और उनसे पीने के लिए पानी मांगे. माया जैसे ही पानी लेकर लौटी तो उन दो युवकों में से एक ने महिला पर फायर कर दिया. महिला को गोली मारने के बाद अज्ञात हमलावर घर से फरार हो गए. जब कुंती की पुत्री घर पहुंची तो उसने घर अस्त-व्यस्त देखा. जब उसने मां को आवाज लगाई तो अंदर के कमरे में उसकी मां छिपी हुई थी. घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

 

Related Articles

Back to top button