"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Raigarh News: रायगढ़ स्टेशन सहित जिले के अन्य स्टेशनों का होगा उन्नयन तथा आधुनिकीकरण
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायगढ़ स्टेशन सहित जिले के अन्य स्टेशनों का होगा उन्नयन तथा आधुनिकीकरण

Raigarh News इस अवसर पर श्री सुभाष पाण्डेय, श्रीमती शीला तिवारी, श्रीकांत सोमावार, श्री बलबीर शर्मा, श्री अनुपम पाल, श्री दिबेश सोलंकी, श्री मुक्तिनाथ बबूआ सहित रेलवे की सीनियर डी श्री शशांक कोस्टा, सीआई श्री बी.गायन, स्टेशन मास्टर श्री महापात्रा, आरपीएफ टीआई श्री राजेश वर्मा, सिटी आई इंचार्ज मो.अनवर, श्री कामता पटेल सहित रेलवे के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
रायगढ़ स्टेशन सहित जिले के अन्य स्टेशनों का होगा उन्नयन तथा आधुनिकीकरण
रायगढ़ स्टेशन का उन्नयन तथा आधुनिकीकरण 15.89 करोड़ रुपए की लागत से किए जाएँगे। इसके साथ ही रायगढ़ जिले में 53.4 करोड़ रुपए से कोतरा फाटक में बने आरओबी का लोकार्पण, 30.22 करोड़ रुपए से चक्रधरनगर फाटक में आरओबी, 19.74 करोड़ रुपए से कोटमार फाटक में आरओबी, 13.83 करोड़ रुपए से पथरापाली फाटक में आरयूबी, 35 करोड़ रुपए से उच्चभ_ी फाटक में आरओबी, 14.18 करोड़ रुपए से भूपदेवपुर फाटक में आरयूबी, 23.52 करोड़ रुपए से बेल्लारी फाटक में आरओबी, 11.69 करोड़ रुपए से राबर्टसन फाटक में आरयूबी, 22.6 करोड़ रुपए से नहरपाली फाटक में आरओबी, 27.2 करोड़ से जामपाली फाटक में आरओबी, 32.12 करोड़ से खरसिया फाटक में आरओबी, 34.85 करोड़ से तुरेकेला फाटक में आरओबी कार्य शामिल है।

Raigarh News
Raigarh News

 

Read morw: Raigarh News: साप्ताहिक बाजार में स्टाइगर गोटी से जुआ खिलाने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button