50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y200e स्मार्टफोन लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y200e स्मार्टफोन लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y200e स्मार्टफोन लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत : Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Y200e लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह फोन भारत का पहला ऐसा फोन है जो इको फाइबर लेदर के साथ आता है। फोन 120Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर की सुविधा के साथ इसके फीचर्स कमाल के है , चलिए इसके बारे में आपको जानकारी देते है।
50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y200e स्मार्टफोन लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
Vivo Y200e स्मार्टफोन डिस्प्ले :
Vivo Y200e स्मार्टफोन बैटरी :
Vivo Y200e स्मार्टफोन कैमरा :
Vivo Y200e में पीछे तीन कैमरे हैं – एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और एक LED फ्लैश. आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Vivo Y200e स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स :
Vivo Y200e में 6.67 इंच की अच्छी और साफ स्क्रीन है जिसका रिजॉलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. स्क्रीन 120 बार प्रति सेकंड रिफ्रेश होती है, जिससे चीजें बहुत स्मूथ दिखती हैं। इसकी चमक 1800 nits तक जा सकती है, यानी धूप में भी आप आसानी से स्क्रीन देख पाएंगे। आगे की तरफ सेल्फी लेने के लिए एक छोटा सा होल है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए काफी अच्छा है। साथ में Adreno 613 GPU ग्राफिक्स के लिए है।