देश

kisan andolan किसान आंदोलन में अब तक 3 पुलिसकर्मी ने तोड़ा दम

kisan andolan: नई दिल्ली। पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से दिल्ली जाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान सब इंस्पेक्टर विजय कुमार की अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बता दें कि अभी तक आंदोलन के समय से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। इन मौतों को लेकर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर विजय ने दुख जाहिर किया है। वहीं बताया जाता है कि विजय कुमार की उम्र 40 साल थी और वह हरियाणा प्रवर्तन ब्यूरो नूंह चौकी में तैनात थे। विजय कुमार का अंतिम संस्कार रोहतक में हुआ।

Read more: मुख्यमंत्री ने मां काली की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

kisan andolan: गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा पुलिस के दो जवानों की ड्यूटी के दौरान मौत चुकी है। 16 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर तैनात जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की भी तबियत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। एक अन्य घटना में 20 फरवरी को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर ईएसआई कौशल कुमार की भी अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button