छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Job 2024 : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Chhattisgarh Job 2024 : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका सामने आया है। दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 24 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 19 कंपनियों द्वारा 2000 से अधिक पदों के लिए भर्ती होगी। बता दें कि दुर्ग जिले के कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर संचालित ’सृजन’ रोजगार अभियान और संकल्प परियोजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

यह रोजगार मेला (जॉब फेयर) भिलाई में स्थित संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस R-2 में 24 फरवरी 2024 दिन शनिवार को सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा। जिसमें पॉलिटेक्निक और आईटीआई पास आउट और फाइनल ईयर के युवा इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
इस रोजगार में शामिल होने वाले युवक शैक्षणिक दस्तावेज रिज्यूम, 10th मार्कशीट, 12th मार्कशीट, ग्रेजुएशन मार्कशीट, डिप्लोमा मार्कशीट, आधार कार्ड, इन सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी और ओरिजनल साथ लेकर आना है।

Read more: JK Police Constable Bharti 2024: 4000 से अधिक कॉन्स्टेबल पदों पर होगी भर्ती,ऐसे करे आवेदन

ऑनलाइन आवेदन
इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को ऑनलाइन गूगल फॉर्म को भरना आवश्यक है। जिसके लिए इस वेबसाइट bit.ly/placementcamp2024 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Chhattisgarh Job 2024 : इस कंपनियों में होगी भर्ती

1.टाटा मोटर्स कंपनी, गुजरात पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली, क्वालिटी मेंटेंस – 200 पद
2.विस्ट्रॉन लिमिटेड, बैंगलोरियन (कामाटक) पदनाम – ऑपरेटर – 100 पद
3. स्कीइडर इलेक्ट्रिक लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना)पद नाम – असेंबली ऑपरेटर- 100 पद
4 टीपीआई कम्पोजिट लिमिटेड, चेन्नई (तमिलनाडु)पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली लाइन, क्वॉलिटी मेंटेंस – 100 पद
5 डैनफॉस लिमिटेड, चेन्नई (ओरागादम) पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली लाइन, क्वालिटी मेंटेंस – 50 पद
6. सुंदरम ब्रेक लिनिग लिमिटेड, चेन्नई पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली लाइन, क्वालिटी मेंटेंस – 110 पद
7. वेलियो लिमिटेड, चेन्नई (वल्लम)पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली लाईन, क्वॉलिटी मेंटेंस – 20 पद
8. जय हिंद मोटर्स लिमिटेड, उर्से-पुणे (तलेगांव)पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली लाइन – 30 पद
9. स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस प्रा. लिमिटेड, भिलाई (छत्तीसगढ़)पद नाम – जूनियर ट्रेनी ऑपरेटर – 25 पद
10. सिम्प्लेक्स कास्टिंग, भिलाई (छत्तीसगढ़) पद नाम – जूनियर ट्रेनी ऑपरेटर – 15 पद
11.एसकेएच वाईटेक, अहमदाबाद (गुजरात) पद नाम – ऑपरेशन जूनियर ट्रेनी- 50 पद
12. याज़ाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोरियन (कामाटक)पद नाम – ऑटोमोटिव वायर, कार वायरिंग- 400 पद
13. अतुल ऑटो, अहमदाबाद पद नाम – जूनियर ट्रेनी ऑपरेटर – 50 पद
14. बजाज मोटर्स, गुडगाँव पद नाम – ओईटी जेट- 100 पद
15. नए एलेनबेरी कार्य, फरीदाबाद पद नाम – ओईटी जेट- 200 पद
16.एनआर तार, भिलाई (छत्तीसगढ़)पद नाम -इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मैकेनिकल इंजीनियर लेथ ऑपरेटर मोटर – 44 पद
17.टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (टीपीपी-एडेको), रायपुर ( छत्तीसगढ़)पद नाम – तकनीकी संचालक – 500 पद
18.ल्यूमैक्स, पुणेपद नाम – इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन का संचालन – 100 पद
19.सिग्मा, पुणेपद नाम – डीएटी एवं आईटीआई – 50 पद

 

 

Related Articles

Back to top button