अट्रेक्टिव लुक वाली Maruti की इस SUV को सिर्फ 8.29 लाख रूपये में लाए घर, 25 के माइलेज के साथ Tata Nexon को देती है टक्कर
अट्रेक्टिव लुक वाली Maruti की इस SUV को सिर्फ 8.29 लाख रूपये में लाए घर, 25 के माइलेज के साथ Tata Nexon को देती है टक्कर
अट्रेक्टिव लुक वाली Maruti की इस SUV को सिर्फ 8.29 लाख रूपये में लाए घर, 25 के माइलेज के साथ Tata Nexon को देती है टक्कर। वैसे तो भारतीय बाजार में कई कॉम्पैक्ट SUV कारें बिक रही हैं, लेकिन परफॉरमेंस और फीचर्स के साथ सेफ्टी के मामले में टाटा नेक्सॉन का दबदबा एकतरफा है. एक समय बाजार में टाटा की यह एसयूवी खूब बिक रही थी, लेकिन मारुति ब्रेजा के नए फेसलिफ्ट मॉडल में आने के बाद नेक्सॉन की सेल्स को जोरदार झटका लगा है. नेक्सॉन आज टॉप-10 कारों की लिस्ट से भी बाहर हो गई है. वहीं ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इसके आलावा यह अपने सेगमेंट की ऐसी पहली SUV थी जिसे पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक ट्रिम) और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया था. आइये जानते है इसकी खासियत और कीमत के बारे में।
मारुति ब्रेजा की कीमत (New 2024 Maruti Brezza)
मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. बता दे, टाटा नेक्सॉन एसयूवी की एक समय बाजार में खूब बिक्री हो रही थी, लेकिन मारुति ब्रेजा के नए फेसलिफ्ट मॉडल में आने के बाद नेक्सॉन की सेल्स को जोरदार झटका लगा है. जहां अगस्त 2023 में नेक्सॉन की केवल 8,049 यूनिट्स की सेल्स हुई, जबकि ब्रेजा की 14,572 यूनिट्स बिक गई. सेल्स में कभी टॉप-5 में आने वाली नेक्सॉन आज टॉप-10 कारों की लिस्ट से भी बाहर हो गई है. वहीं ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
नए डिजाइन वाली ब्रेजा ने जीता ग्राहकों का दिल
मौजूदा समय में ब्रेजा इतनी पॉपुलर हो रही है कि इसे आम आदमी की ‘रेंज रोवर’ कहा जाने लगा है. वही लोगों को भी मारुति ब्रेजा का नया डिजाइन खूब पसंद आ रहा है. बता दे, मारुति सुजुकी 2016 से ही अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुती ब्रेजा की बिक्री कर रही है, लेकिन इसे अच्छा रिस्पाॅन्स नहीं मिल रहा था. यही वजह थी कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुती एसयूवी के मामले में पीछे रह गई थी. हालांकि, 2022 में फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च होते ही इसकी किस्मत बदल गई. अब नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स वाली ब्रेजा ग्राहकों का दिल जीत रही है.
ये भी पढ़े: नए अवतार के साथ Yamaha RX100 जल्द होगी लॉन्च , खास डिज़ाइन साथ
अपडेटेड एसयूवी ब्रेजा में मिलते है एडवांस फीचर्स
मारुति ब्रेजा को फीचर्स के लिहाज से देखें तो ये अपने सेगमेंट में सबसे अपडेटेड SUV है. जिसमे वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, सिंगल-पैन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही यह अपने सेगमेंट की ऐसी पहली SUV थी जिसे पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक ट्रिम) और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया था.
मारुती ब्रेजा का पॉवरफुल इंजन और माइलेज
इंजन और माइलेज की बात करे तो मारुती ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 बीएचपी की पॉवर और 137 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. कंपनी इसे CNG के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में भी पेश करती है. मारुती आपको ब्रेजा माइलेज के मामले में कहीं से भी निराश नहीं करेगी. ब्रेजा के ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 19.8kmpl है, वहीं CNG में यह 25.51km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है. बता दे,भारतीय बाजार में ब्रेजा का मुकाबला किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाइट से है.
ये भी पढ़े: 108MP कैमरे क्वालिटी के साथ Realme का स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च , देखिये शानदार फीचर्स