देशकृषि समाचार

किसानो को सरकार देगी खेतो में बोरिंग कराने के लिए पैसे ,जाने नियम और शर्ते

किसानो को सरकार देगी खेतो में बोरिंग कराने के लिए पैसे ,जाने नियम और शर्ते

किसानो को सरकार देगी खेतो में बोरिंग कराने के लिए पैसे ,जाने नियम और शर्ते : किसानों को अपनी फसल की सिंचाई करने में परेशानी ना हो उसके लिए किसानों को सिंचाई उपकरणों पर सब्सिडी देती है। पानी की इसी कमी को पूरा करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इस योजना के तहत किसान  को अपने खेत में बोरिंग करने के लिए अपनी जेब से कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा इसकी पूरी रकम सरकार चुकायेगी।

किसानो को सरकार देगी खेतो में बोरिंग कराने के लिए पैसे ,जाने नियम और शर्ते

बोरिंग योजना सब्सिडी :

सरकार किसानों को सिंचाई करने और संस्थानों पर लंबी 90 फीसदी तक सब्सिडी देती है। ऐसे में किसान को इस योजना के तहत अपने खेत में बोरिंग कराने के लिए कोई पैसा अपनी जेब से नहीं खर्च करना होगा। इसका पूरा पैसा सरकार की ओर से दिया जाएगा। इसके अलावा किसानों को पंपसे की व्यवस्था के लिए भी लोन और सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना इस योजना के तहत 70 मीटर गहराई के लिए प्रति मीटर 328 रुपए की दर से अधिकतम 15,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं 100 मीटर तक गहराई के लिए प्रति मीटर 597 रुपए की दर से अधिकतम 35,000 रुपए अनुदान दिया जाएगा। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लघु व सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़े :Buffalo: रोजाना 15 लीटर दूध देती है इस नस्ल की भैंस, पालने पर मालामाल होंगे किसान, जाने पहचान एवं खासियत 

नियम व शर्तें  :

  1. आवेदन करने वाला किसान राज्य स्थाई मूल निवासी होना चाहिए।
  2. किसान के पास अपने नाम से कम से कम 40 डिसमिल भूमि होनी चाहिए।
  3. किसान के खेत की गहराई 70 से 100 मीटर के बीच होनी चाहिए।
  4. एक किसान को एक बार ही फ्री बोरिंग कराने के लिए अनुदान का लाभ दिया जाएगा।

कैसे करे आवेदन :

यदि आप यूपी के किसान है तो आप सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। खेत में फ्री बोरिंग करवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके साथ आवश्यक दस्तोवज जमा कराने होंगे। आवेदन के 15 दिन के भीतर आपको फ्री बोरिंग के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी और कुछ दिनों बाद बोरिंग का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़े :Buffalo: रोजाना 15 लीटर दूध देती है इस नस्ल की भैंस, पालने पर मालामाल होंगे किसान, जाने पहचान एवं खासियत 

Related Articles

Back to top button