अन्य खबर

‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने बनाया अपने लुक्स का दीवाना , एथनिक लुक हुआ वायरल

‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने बनाया अपने लुक्स का दीवाना , एथनिक लुक हुआ वायरल

‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने बनाया अपने लुक्स का दीवाना , एथनिक लुक हुआ वायरल : धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 55 की उम्र में भी बहुत ही हसीन लगती हैं। उनकी प्यारी सी स्माइल पर लाखों फैंस फ़िदा हैं। माधुरी न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार डांस से ही लोगों के दिलों पर राज करती हैं, बल्कि अपने फैशन सेंस और स्टाइल की वजह से सभी के दिलों में बस्ती हैं। हर लुक में शानदार दिखने वाली माधुरी साड़ी में तो बेहद कमाल की लगती हैं। आज हम आपको उनके कुछ साड़ी डिज़ाइन बताते है।

‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने बनाया अपने लुक्स का दीवाना , एथनिक लुक हुआ वायरल

 सीक्वेंस साड़ी :

पिंक और व्हाइट कलर की सीक्वेंस साड़ी में माधुरी किसी पारी से कम नहीं लग रहीं हैं। साड़ी के लुक और भी ग्रेसफुल बना रहा है उनका स्टाइलिश ब्लाउज लुक। माधुरी ने अपनी आदाओं से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। लुक के साथ उनकी स्माइल भी काफी प्यारी लग रही है। पिंक कलर की सिक्विन साड़ी के साथ कट स्लीव्स का मैचिंग ब्लाउज उनके शानदार लुक को और भी ज्यादा निखार रहा है। सुंदर सी जूलरी और प्यारी सी स्माइल में वो बहुत शानदार लग रही हैं।

यह भी पढ़े :Back Less Blouse Design : लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगी ये बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन

 बॉर्डर कट साड़ी :

ब्लू कलर की बॉर्डर कट साड़ी में माधुरी दीक्षित बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। ओपन हेयर लुक और मिनिमल जूलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। उनके शानदार लुक को और भी ज्यादा निखार रहा है। सुंदर सी जूलरी और प्यारी सी स्माइल में वो बहुत शानदार लग रही हैं।

बनारसी साड़ी :

ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में माधुरी दीक्षित बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। ओपन हेयर लुक और मिनिमल जूलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने मराठी नाथ भी पहनी हुई है, जो उनपर काफी जच रही है।

प्रिंटेट साड़ी :

माधुरी दीक्षित हर लुक में हसीन लगती हैं, लेकिन साड़ी में तो उनका लुक बहुत ही गॉर्जियस लगता है। एक्ट्रेस इस
ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके हुस्न की जितनी तारीफ करें उतनी कम है। कानों में झुमके उनकी ब्यूटी में चार चांद लगा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button