SP ने दिए सख्त निर्देश…रात में चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा
Cg News रायपुर शहर में अब रात के समय चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा। रायपुर जिले के एसपी संतोष सिंह के शहर के सभी थानों को रात के समय गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए है। रात के समय हुड़दंग करने वाले और देर रात सड़क में घुमने वाले संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को चेक किया जाएगा
एस पी के निर्देश पर एडिशनल एसपी लखन पटले ने शनिवार देर रात जय स्तंभ चैक पर नाइट गश्त में तैनात सभी अधिकारियों, पेट्रोलिंग पार्टी, पॉइंट ड्यूटी स्टाफ, चेक गश्त अधिकारियों, और डायल 112 की मीटिंग ली इस दौरान उन्हे पूरी सतर्कता से ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी।
Read more: Back Less Blouse Design : लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगी ये बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन
आने वाले दिनों में होली का त्योहार है ऐसे में शहर में कोई न्यूसेंस ना हो इसके लिए गश्त करने वाले अधिकारियों समेत 115 अधिकारियों एवं कर्मचारियों से एडिशनल एसपी लखन पटले ने डयूटी के सबंध में ब्रीफ किया गया।
रात में गश्त के दौरान रात्रि में अनावश्यक घूमने फिरने वाले लोगों, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को चेक करने एवं रात्रि में तेज रफ्तार में कार व बाइक दौड़ाकर रोड रेज करने वालों पर विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर चेक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए है।
Cg News रात के दौरान सभी पेट्रोलिंग पार्टी और गस्त पॉइंट को अपने क्षेत्र के बैंक,एटीएम,सर्राफा दुकान और हाई वैल्यू टारगेट शप को लगातार चेक करने कहा गया। रात्रि के दौरान एक्टिव गुंडा बदमाश,निगरानी बदमाश तथा आपराधिक तत्वों को भी चेक करने निर्देशित किया गया।