Cg News बेमौसम बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, कलेक्टर ने कही ये बात
Cg News: बलरामपुर जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम के खराब होने और रूक-रूककर हुई बरसात के कारण इसका असर धान समितियों में देखने को मिला। जिले के कई धान उपार्जन केंद्रों में बेमौसम बरसात के कारण बोरियों में धान भीग गए हैं और उनमें अंकुरण भी आ गया है। हालांकि कलेक्टर का कहना है कि धान उठाव काफी तेजी से चल रहा है।
Read more: ऑनलाइन डेटिंग करते समय इन बातो का रखे खास ख्याल, स्कैम से बचने के लिए समझे टॉप 5 तरीके
Cg News: जिले में इस साल 49 धान उपार्जन धान केंद्रों में धान की खरीदी की गई है और ज्यादातर जगहों पर खरीदे गए धान खुले पर पड़े हुए हैं। धान के सही समय पर उठाव नहीं होने के कारण तीन दिनों से रूक-रूककर हुई बारिश के कारण कई जगहों पर धान भीग गए हैं और स्थिति यह है कि उनमें अब अंकुरण भी आ गया है। वहीं मामले में कलेक्टर का कहना है कि धान भीगने की शिकायत अभी तक नहीं आई है और उठाव का काम जारी है।