फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Delhi Fire News: नई दिल्ली। दिल्ली से एक बार फिर आग के तांडव का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, दिल्ली के पास नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग को देखकर लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
Delhi Fire News आग की भयानक लपटें आसमानी को छूती नजर आई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली से सटे अलीपुर में ऐसी ही आग की एक घटना सामने आई थी। अलीपुर की जूता फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया था। हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया था। वैसे ही आज फिर से दिल्ली के अंदर आग का तांडव देखने को मिला है। इस तरह के बढ़ते हादसों से दिल्ली की जनता में दहशत का माहौल है।