ऑटोमोबाइल

तगड़े माइलेज के साथ 2 लाख से भी कम कीमत में लाये Hero Mavrick 440 बाइक

तगड़े माइलेज के साथ 2 लाख से भी कम कीमत में लाये Hero Mavrick 440 बाइक

तगड़े माइलेज के साथ 2 लाख से भी कम कीमत में लाये Hero Mavrick 440 बाइक : हीरो कंपनी ऑटोमोबाइल की दुनिया में सबसे पसंदीदा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल मोटरसाइकल मेवरिक 440  लॉन्च कर दी है। जिसकी कीमत बिलकुल आपके बजट के हिसाब से सही है तो चलिए आपको इसके बारे में और भी जानकारी देते है।

तगड़े माइलेज के साथ 2 लाख से भी कम कीमत में लाये Hero Mavrick 440 बाइक

Hero Mavrick 440 इंजन :

Mavric 440 में वही इंजन है जो HD X440 को दिया गया था। ये इंजन 6,000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,000 आरपीएम पर 36 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है, जो कि X440 से 2 एनएम कम है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स एक 6-स्पीड यूनिट है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है।

यह भी पढ़े :राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन की बढ़ी तारीख,जाने पूरी जानकरी

Hero Mavrick 440 फीचर्स :

हीरो मेवरिक 440 में नैविगेशन डिस्प्ले से लैस डिजिटल स्पीडोमीटर, स्मार्ट फोन फीचर्स, इनकमिंग कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर, ई-सिम बेस्ड कनेक्टिविटी, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और प्रीलोडेड 7 स्टेु ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर और हाई परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स हैं।

Hero Mavrick 440 प्राइस :

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी 440cc बाइक Hero Mavrick को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 1.99 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.24 लाख रुपये तक जाती है।

Hero Mavrick 440 कलर :

हीरो मैवरिक 440 तीन वेरिएंट के साथ कुल 5 आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है. बेस वेरिएंट आर्कटिक व्हाइट में, मिड वेरिएंट सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड में और टॉप वेरिएंट फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक में आता है।

यह भी पढ़े :Mercedes ने लॉन्च की अपनी GLA Facelift कार ,जानिए कीमत और खासियत

Related Articles

Back to top button