समांथा नहीं अब ‘पुष्पा 2’ में बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस करेंगी आइटम नंबर! यहाँ जाने अपडेट और रिलीज डेट
समांथा नहीं अब ‘पुष्पा 2’ में बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस करेंगी आइटम नंबर! यहाँ जाने अपडेट और रिलीज डेट
समांथा नहीं अब ‘पुष्पा 2’ में बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस करेंगी आइटम नंबर! यहाँ जाने अपडेट और रिलीज डेट : अर्जुन फिल्म ‘पुष्पा’ की शानदार सफलता के बाद अब पार्ट 2 को लेकर जोर-शोर से तैयारी हो रही है। इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर खबरें आती रही हैं। हम आपको आज इसमें रोल करने वाली एक्ट्रेस के बारे में कुछ जानकारी देंगे।
समांथा नहीं अब ‘पुष्पा 2’ में बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस करेंगी आइटम नंबर! यहाँ जाने अपडेट और रिलीज डेट
एक्ट्रेस करेंगी आइटम नंबर!
वैसे अगर पुस्पा मूवी के गानो की बात की जाये तो बहुत ही चर्चा में रहे है। वजह है खुद समांथा रुथ प्रभु जिन्होंने गाने में इतना शानदार परफॉर्म दिया कि देश ही नहीं,बल्कि विदेशों तक इसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया था।
यह भी पढ़े :CG NEWS RATION CARD: 15 तारीख के बाद रद्द हो जायेगा पुराना राशन कार्ड,जाने क्या है वजह
सीक्वल को बड़ा बनाने के लिए मेकर्स वो तमाम कोशिशें करते दिख रहे हैं, जो पहले पार्ट में नहीं हो सका था. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं है. जिसके मुताबिक, पिक्चर में दिशा पाटनी की एंट्री हो चुकी है। इस बार सामंथा नहीं बल्कि दिशा पाटनी को स्पेशल सॉन्ग के लिए चुना गया है। ये तो शुरुआत से ही कहा जा रहा था कि, सीक्वल में मेकर्स आइटम नंबर के लिए कोई नया चेहरा ढूंढ रहे हैं। फ़िलहाल एक्ट्रेस ने अभी तक ऐसे कोई जानकारी नहीं दी है , पर ऐसा होता है, तो ये एक्ट्रेस दिशा पाटनी के करियर की सबसे बड़ी पिक्चरों में से एक होगी। ऐसे में साउथ के दो बड़े स्टार्स के साथ दिशा की फिल्म पक्की हो गई है।
‘ऊ अंटावा’ और ‘श्रवल्ली’ जैसे ही शानदार गाने :
अल्लू अर्जुन और फहाद फाजिल के बीच की भिड़ंत पर बेस्ड होगी, जिसमें फहाद नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं जिन्हें ‘पुष्पा’ के अंत में कहानी जोड़ने के लिए इंट्रोड्यूस किया गया था। कहा जा रहा है कि पार्ट 2 में भी ‘ऊ अंटावा’ और ‘श्रवल्ली’ जैसे ही शानदार गाने भी होंगे।
जल्द ही होगी रिलीज :
यह भी पढ़े :Nirahua और यूट्यूब क्वीन Amrapali के नए वीडियो ने उड़ाया गर्दा, रोमांटिक वीडियो देख दर्शकों में मची हलचल