मनोरंजन

Muskan Baby ने नीले सूट में किया ऐसा डांस वीडियो ने मचा दिया हड़कंप, देखें वीडियो

Muskan Baby ने नीले सूट में किया ऐसा डांस वीडियो ने मचा दिया हड़कंप, देखें वीडियो। हरियाणवी गानों की खूब धूम देखने को मिलती है. फैंस तो खोज-खोजकर ऐसे डांस वीडियो का आनंद उठाते हैं. यूट्यूब पर हरियाणवी डांस सर्च करने पर कई डांसर्स के वीडियो दिखेंगे. रचना तिवारी, सपना चौधरी, गोरी नागोरी से लेकर मुस्कान बेबी तक. कई डांसर्स हैं जिनके खूब दीवाने हैं. वही अब यूट्यूब पर मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो खूब चर्चा में हैं. जहां वह ऐसा थिरक रही हैं कि लोग बार बार इस डांस वीडियो को देखकर एन्जॉय कर रहे हैं. अगर आप भी मुस्कान बेबी के इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर जाना होगा और इसका आनंद ले सकते हैं.

नीले सूट में चटक-मटक डांस करती दिखी मुस्कान बेबी 

मुस्कान बेबी के वीडियो में मुस्कान बेबी नीले रंग के सूट में चटक-मटक डांस करती दिख रही हैं. हरियाणवी डांसर रचना तिवारी ने इस वीडियो को शेयर किया है. ये गाना है ‘बोतल ला’. जो कि हरियाणवी इंडस्ट्री का पॉपुलर सॉन्ग है. वीडियो पर हजारों व्यूज हैं. अभी भी व्यूज का सिलसिला बढ़ रहा है. मुस्कान बेबी की बात करें तो उन्होंने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी. आज के समय में वह मॉडल और आर्टिस्ट हैं. अब यूट्यूब पर मुस्कान बेबी इस डांस वीडियो की वजह से खूब चर्चा में हैं. जहां वह ऐसा थिरक रही हैं कि लोग बार बार इस डांस वीडियो को देखकर एन्जॉय कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button