Paytm News PAYTM ने ग्रुप एडवाइजरी कमेटी बनाई….RBI ने बताया पेटीएम पर एक्शन क्यों लिया
PAYTM formed Group Advisory Committee...RBI told why it took action on Paytm
Paytm News पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस (OCL) के बोर्ड ने 9 फरवरी यानी शुक्रवार को एक ग्रुप एडवाइजरी कमेटी बनाई है। कंपनी ने इस बात की जानकारी BSE-NSE को दी है।
पूर्व सेबी चीफ एम. दामोदरन कमेटी की अध्यक्षता करेंगे
कंपनी ने बताया कि कंप्लायंस और रेगुलेटरी मामलों को और मजबूत करने में बोर्ड के साथ काम करने के लिए ग्रुप एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है। पूर्व सेबी चीफ एम. दामोदरन इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे।
Also read Relationship Tips: सोने से पहले पति कर ले ये काम तो, यकीनन हमेशा खुश रहेगी उनकी बीवी
Raigarh News: जनकल्याणकारी बजट के माध्यम से अमृत काल में रखी गई विकसित छत्तीसगढ़ की नींव
Raigarh News: विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला बजट- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
कमेटी में मुकुंद मनोहर चितले जैसे अनुभवी प्रोफेशनल्स शामिल
वन-97 कम्युनिकेशंस ने बताया कि इस कमेटी में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के पूर्व प्रेसिडेंट मुकुंद मनोहर चितले जैसे अनुभवी प्रोफेशनल्स शामिल हैं, जिन्हें RBI ने नॉमिनेट किया था। चितले बैंकिंग कोड्स एंड स्टैंडर्ड्स बोर्ड ऑफ इंडिया (NACAS) के पूर्व गवर्निंग काउंसिल मेंबर भी रहे हैं।
चितले के अलावा, पैनल में आंध्रा बैंक के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आर.रामचंद्रन जैसे बैंकिंग एक्सपर्ट्स भी शामिल हैं। RBI ने 31 जनवरी को प्रूडेंशियल रेगुलेशन यानी नियमों का लंबे समय तक अनुपालन न करने का हवाला देते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़े बिजनेस रिस्ट्रिक्शंस यानी प्रतिबंध लगाए हैं।
RBI ने बताया पेटीएम पर एक्शन क्यों लिया: हमने वक्त दिया था, उन्होंने सुधार नहीं किया; परेशान यूजर्स को जवाब भी देंगे
पेटीएम के खिलाफ RBI के एक्शन के बाद RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- पेटीएम को पर्याप्त समय दिया था, लेकिन उन्होंने सुधार नहीं किया। कोई संस्था नियमों से नहीं चले तो हमें एक्शन लेना ही होगा। हम एक जिम्मेदार नियामक हैं। पिछले कुछ दिनों में हमें लोगों के बहुत सारे सवाल मिले हैं। हमने उन्हें नोट कर लिया है। उसके आधार पर, हम अगले हफ्ते एक FAQ (सवाल-जवाब) जारी करेंगे।
Paytm News मुश्किलों से जूझ रही पेटीएम ई-कॉमर्स स्टार्टअप बिटसिला को खरीदने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेटीएम और बिटसिला के बीच सौदा अंतिम चरण में है और जल्द पूरा हो सकता है। बेंगलुरु स्थित बिटसिला, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) स्टार्टअप है।