टेक्नोलोजी

WhatsApp Community: अब टेंशन खत्म! WhatsApp कम्यूनिटी ग्रुप्स के लिए कंपनी ला रही है ये नया फीचर

WhatsApp Community : Now the tension is over! The company is bringing this new feature for WhatsApp community groups.

WhatsApp Community : वॉट्सऐप ने पिछले साल कम्यूनिटी ऑप्शन ऐप में जोड़ा था जिसके जरिए एक टॉपिक पर बने अलग-अलग ग्रुप्स को एक साथ लाया जा सकता है. जैसे अगर पढ़ाई को लेकर 4 ग्रुप्स हैं तो इन सभी ग्रुप्स के लोगों को एक कम्यूनिटी के अंदर लाया जा सकता है. इससे एडमिन का काफी काम आसान हो जाता है और उन्हें बार-बार पोस्टिंग हर ग्रुप में नहीं करनी पड़ती. कम्यूनिटी फीचर के तहत एक दूसरे की डिटेल्स भी नहीं दिखाई देती जिससे प्राइवेसी बनी रहती है.

Read more: TCS Oxford Deal: TATA की कंपनी को लगा बड़ा झटका, इस कंपनी ने टर्मिनेट कर दी डील…

इस बीच वॉट्सऐप कम्यूनिटी के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है. इसकी जानकारी वॉट्सऐप के डेवलेपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी कम्यूनिटी के लिए ‘पिन इवेंट्स’ ऑप्शन पर काम कर रही है.

खत्म होगी ये टेंशन
पिन इवेंट्स ऑप्शन की मदद से जब भी ग्रुप्स में एडमिन कोई इम्पोर्टेन्ट कॉल, मीटिंग आदि शेड्यूल करते हैं तो इससे वॉट्सऐप अपने आप एक इवेंट्स कॉलम आपके लिए बना देगा जिससे आपको क्म्यूनिटी ऑप्शन के टॉप में ये दिख जाएगा कि आपको कौन-सा इवेंट किस ग्रुप से अटेंड करना है. इस फीचर का फायदा ये है कि आप इम्पोर्टेन्ट मीटिंग, कॉल आदि को मिस नहीं करेंगे. अक्सर ऐसा होता है कि हम ग्रुप्स में आ रहे लगातार मैसेज की वजह से इन्हें खोलना पसंद नहीं करते और कई बार इसके चलते इम्पोर्टेन्ट मैसेज मिस हो जाता है. इसी सब से बचने के लिए वॉट्सऐप इस नए ऑप्शन पर काम कर रही है.

Read more: IND vs ENG :टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने मचाई खलबली, इस खिलाड़ी ने तोड़ा विश्व क्रिकेट का रिकॉर्ड…

पिन इवेंट्स फीचर फिलहाल एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स को मिला है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.

WhatsApp Community : इसके अलावा भी वॉट्सऐप कई नए फीचर पर काम कर रही है जिसमें यूजरनेम, UI में बदलाव, iOS के लिए passkey वेरिफिकेशन आदि.

Related Articles

Back to top button