"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Raigarh News: सिसरंगा धान उपार्जन केंद्र में अवैध धान खपाने की शिकायत
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: सिसरंगा धान उपार्जन केंद्र में अवैध धान खपाने की शिकायत

धान खरीदी केंद्र प्रभारी, प्रबंधक, राइस मिलर और दो ट्रक ड्राइवर समेत 05 आरोपियों पर अपराध दर्ज

Raigarh News *रायगढ़* । थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सिसरंगा धान उपार्जन केंद्र में 21 जनवरी को दो ट्रैकों में अवैध धान लाकर खरीदी केंद्र में अवैध तरीके से खापये जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार धरमजयगढ़, खाद्य विभाग व धरमजयगढ़ पुलिस को दिया गया । शिकायत पर तहसीलदार धरमजयगढ़, खाद्य निरीक्षक तथा टीआई धरमजयगढ़ अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच किया गया जिसमें धान खरीदी केंद्र प्रभारी, प्रबंधक द्वारा राइस मिल के संचालक से साठ-गांठ कर अवैध धान को उपार्जन केंद्र में खापने लाना पाया गया । आज 23 जनवरी 2024 को खाद्य निरीक्षक अजीत कुजूर, द्वारा थाना धरमजयगढ़ में मामले में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही करने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा धान खरीदी केंद्र प्रभारी/ऑपरेटर, प्रबंधक, राइस मिलर के संचालक व दोनों ट्रक चालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक- सहदेव कुमार राय और धान केन्द्र प्रभारी/ऑपरेटर- पुरूषोत्तम दास महतं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Read more: FIR against Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर FIR दर्ज,जाने क्या है वजह

Raigarh News: जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी को धान उपार्जन केन्द्र सिसरिंगा में दो वाहन (ट्रक) कमांक UP 21 CN 7070 एवं UP 21 DT 3930 में कमशः 950-950 बोरे धान आया था । धान के बोरों में TSS काडरो अंकित था, जो सिसरिंगा धान उपार्जन केन्द्र से संबंधित नहीं थे । जांच टीम द्वारा ट्रक में लोड धान के दस्तावेजों को चेक पर पता चला कि दिनांक 21.01.2024 के शाम धान, उपार्जन केन्द्र काडरो TSS लुडेग से दोनों ट्रक मां कमला श्री राइस मिल पत्थलगांव में धान परिदान के लिए निकली है। ट्रक चालकों द्वारा पूर्व सुजिनयोजित तरीके से धान मां कमला श्री राइस मिल पत्थलगांव में अनलोड (खाली) न कर अवैध लाभार्जन के लिए धान उपार्जन केन्द्र सिसरिंगा में लाया गया था । जांच में धान खरीदी केंद्र प्रभारी, प्रबंधक, संचालक मां कमला श्री राइस मिल पत्थलगांव जिला जशपुर और वाहन चालक ऋतिक एवं वाहन चालक सर्पराज की संलिप्तता पायी गई । आरोपियों के विरूद्ध आज थाना धरमजयगढ़ में धारा 409, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित कुमार तिवारी द्वारा अपराध विवेचना दरम्यान गवाहों से पूछताछ कर घटनास्थल की जांच कर दोनों ट्रकों में कमशः 950 बोरे धान व 950 बोरे धान *कुल 1900 बोरे धान किमती करीबन 16,59,080 रूपये* तथा ट्रक क्रमांक UP 21 CN 7070 (कीमत 15 लाख) एवं ट्रक क्रमांक UP 21 DT 3930 (कीमत 15 लाख) *जुमला कीमती 46.59 लाख रूपये की जप्ती* की गई और आरोपी – (1) सहदेव कुमार राय पिता सुकलाल राय उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम सिसरिंगा थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़ (2) पुरूषोत्तम दास महतं पिता रामेश्वर दास महंत उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम सिसरिंगा, थाना धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड प्राप्त करने कोर्ट भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button