रायगढ़

Raigarh News: मारपीट, लूटपाट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने भेजा रिमांड

Raigarh News *रायगढ़* । कोतवाली पुलिस द्वारा अमेज़न डिलीवरी बॉय से मारपीट मामले के फरार रहे अंतिम आरोपी जय सिदार उर्फ सददू को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपित जय सिदार उर्फ सददू 02 नवंबर 2023 को अपने साथी सुधीर सिदार उर्फ सोनू सिदार और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर बावली कुंआ शीतला मंदिर के पास अमेजन के डिलीवरी बॉय से झागड़ा मारपीट कर जबरन रुपये की लूटपाट की गई थी ।

Raigarh News
Raigarh News

Read more: Raigarh News: नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, थाना जूटमिल में आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज

Raigarh News: कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित डिलीवरी बॉय प्रभात पटेल (21 साल) निवासी मधुबन मोदीपारा रायगढ़ के रिपोर्ट पर लूट का अपराध कायम कर पिछले साल 04 नंबवर को आरोपी सुधीर सिदार उर्फ सोनू सिदार और शामिल आरोपियों को तथा बीते 16 जनवरी को फरार आरोपी रविंद्र बेहरा उर्फ़ अप्पू बेहरा और रमेश सिदार को मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । मामले में गिरफ्तारी हेतु शेष रहे फरार *आरोपी जय सिदार उर्फ सददू पिता हरिचंद्र उम्र 20 साल निवासी धनगांव थाना पुसौर हाल मुकाम धांगरडीपा बावली कुआं शीतला मंदिर सुधीर सिदार का घर थाना कोतवाली रायगढ़* को आज मुखबीर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button