WhatsApp Shortcut: WhatsApp के ये 8 शॉर्टकट जान गए तो बन जाएंगे एक्सपर्ट!
WhatsApp Shortcut: WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं, और इसके आने से दूर बैठे लोगों से आसानी से बातचीत हो सकती है. वॉट्सऐप हमारे फोन पर तो हमेशा ही लॉगइन रहता है लेकिन वॉट्सऐप वेब का यूज़ भी बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं. फोन पर फटाफट चैटिंग होती है लेकिन वेब पर लोगों को थोड़ी कम सहूलियत रहती है. इसलिए आज हम आपको वॉट्सऐप वेब की कुछ खास कीबोर्ड ट्रिक के बारे में…
वॉट्सऐप वेब कई सुविधाजनक कीबोर्ड शॉर्टकट भी प्रदान करता है जो आपको कुछ कामों को तेजी से पूरा करने की अनुमति देता है. यहां हम आपको आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ खास कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में बता रहे हैं.
Ctrl + N: नई चैट के लिए कंट्रोल के साथ N प्रेस करें.
Ctrl + Shift + ]: अगली चैट के लिए कंट्रोल के साथ Shift के साथ इस साइन को प्रेस करें.
Ctrl + Shift + [: पिछली चैट के लिए कंट्रोल के साथ Shift के साथ इस साइन को प्रेस करें.
Ctrl + E: किसी कॉन्टैक्ट को सर्च करने के लिए कंट्रोल के साथ E प्रेस करें.
Ctrl + Shift + M: किसी भी चैट को Mute/unmute करने के लिए कंट्रोल के साथ Shift और M को प्रेस करें.
Ctrl + Backspace: सेलेक्टेड चैट को डिलीट करने के लिए कंट्रोल के साथ Backspace प्रेस करें.
Ctrl + Shift + U: चैट को रीड मार्क करने के लिए कंट्रोल के साथ Shift और U प्रेस करें.
Ctrl + Shift + N: नया ग्रुप बनाने के लिए कंट्रोल के साथ Shift के साथ N प्रेस करें.
Read more: Chhattisgarh Holiday News: 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टी, CM ने दी जानकारी
कैसे कनेक्ट करें वॉट्सऐप वेब?
WhatsApp Shortcut : इसके लिए सबसे पहले आपको ब्राउज़र पर वॉट्सऐप वेबसाइट ओपेन करना होगा.इसके बाद फोन पर वॉट्सऐप के ऐप पर जाकर सेटिंग में जाना होगा और Linked Devices पर टैप करना होगा.अब Link a device पर जाकर QR कोड को स्कैन करना होगा.