CG PT Teacher Bharti: छग के इस विभाग में 5 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया हो सकती है शुरू
CG PT Teacher Bharti रायपुर: प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद युवाओं में रोजगार और भर्ती को लेकर उम्मीदे बढ़ गई हैं। वही सरकार की तरफ से भी लम्बे वक़्त से जिन विभागों में भर्तियां नहीं हुई हैं उन पर विचार किया जा रहा हैं। पिछले दिनों पुलिस विभाग में रिक्त पदों को भरे जाने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था जिसके बाद प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे शिक्षित बेरोजगारों की उम्मीदे और भी बढ़ गई हैं। विभिन्न संगठन अब मंत्रियों से भेंट कर उनसे इस संबंध में अपनी मांगे भी उनके सामने रख रहे हैं
इसी कड़ी में मंगलवार को शारीरिक शिक्षक (बीपीएड और एमपीएड) अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदेश में व्यायाम शिक्षक के 5000 पदों पर भर्ती के लिए ज्ञापन सौंपा।
Read more: Kia Seltos New Variants : Kia ने लॉन्च किए Seltos के पांच नए वेरिएंट
शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी ने हेमन्त सर्वा ने बताया कि पूर्व में रमन सरकार के समय व्यायाम शिक्षक के पद पर भर्ती किया गया था। लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने घोषणा करने के बाद भी भर्ती नहीं निकाला। अभी हमने स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि आगामी नई शिक्षा नीति के तहत व्यायाम शिक्षक के 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किया जायेगी।
CG PT Teacher Bharti समस्त शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि व्यायाम शिक्षकों की भर्ती होने से शासकीय स्कूलों के बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. जिससे छत्तीसगढ़ के स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। अमन यादव और हेमंत सर्वा के नेतृत्व में समस्त बीपीएड और एमपीएड अभ्यार्थी उपस्थित होकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।