Ayodhya News: रामलला की मूर्ति की नई तस्वीर आई सामने
Ayodhya News: अयोध्या. पूरे देश को 22 जनवरी का इंतजार है. इसी दिन भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसी बीच रामलला की मूर्ति की नई तस्वीर सामने है. जिसे राम मंदिर के गर्भगृह स्थापित किया गया है.
रामलला की मूर्ति को 17 जनवरी की रात गर्भगृह में लाया गया था. मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई. जिसके बाद भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर लाई गई.
बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शामिल होकर प्राण प्रतिष्ठा में भगवान राम की आंखो से पट्टी हटाएंगे. इससे पहले तक आंखों पर पट्टी बंधी रहेगी.
Ayodhya News : बता दें कि राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को कलश पूजन का आयोजन किया गया. अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे.