टेक्नोलोजी

फ्लैट डिस्प्ले और 200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung का धाकड़ स्मार्टफोन, लक्जरी फीचर्स से उड़ाएगा OnePlus होश

Samsung Galaxy S24 Series Launched: स्मार्टफोन निर्माता कोरियन कंपनी सैमसंग ने आज अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत 3 महंगे स्मार्टफोन्स लॉन्च किये गए हैं जिसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल है. US में Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत 1,299 डॉलर से शुरू है जो लगभग 1,08,037 रुपये है. आइये जानते इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़ें: मात्र 7,000 रूपये में घर लेकर आये Motorola का ये धाकड़ फोन, कंटाप कैमरा के साथ 5,000 mah की बैटरी, जाने कीमत 

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन 

Samsung Galaxy S24 सीरीज के टॉप मॉडल में कंपनी ने 6.8 इंच की QHD प्लस डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के मिलती है. इस बार आपको स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलती है. इसमें आपको क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में 5000 एमएच की बैटरी दी गई है.

AI फीचर्स का सपोर्ट के साथ 

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा, 10MP का कैमरा 3x ज़ूम के साथ और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. इस सीरीज में आपको AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है जिसमें लाइव कॉल ट्रांसलेशन, चैट असिस्ट, सर्किल टू सर्च आदि शामिल है. सैमसंग इस सीरीज के अलावा भी गैलेक्सी फोल्ड और दूसरे लेटेस्ट डिवाइसेस में AI का सपोर्ट देने वाली है.

यह भी पढ़ें: Nexon की डिमांड कम करेंगी Hyundai की नई Creta, बवंडर लुक में मिलेंगा धांसू इंजन, लक्ज़री फीचर्स बढ़ायेगी धड़कने

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत 

US में सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत 1,299 डॉलर से शुरू है जो लगभग 1,08,037 रुपये है. बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर और प्लस मॉडल को कंपनी ने 999 डॉलर में लॉन्च किया है. भारतीय रुपयों में ये 66,452 रुपये और 83,086 रुपये है. मोबाइल फोन को कंपनी ने टाइटेनियम वायलेट, येलो ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. फिलहाल आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस सीरीज को प्री-बुक कर सकते हैं. इसकी सेल 31 जनवरी से शुरू होगी. ध्यान दें, ये कीमत US मार्केट की है. भारतीय कीमत ज्यादा हो सकती है.

Related Articles

Back to top button