बिजनेस

Gold Silver Price: मकर संक्रांति से पहले दिन जानें क्या है सोने चांदी की लेटेस्ट कीमत…

Gold Silver Price: मकर संक्रांति से पहले फिर सोने की कीमतों में उछाल आया है. यूपी के वाराणसी में शनिवार (13 जनवरी) को सोने की कीमत में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में शनिवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 13 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 57850 रुपये हो गई.वहीं 12 जनवरी को इसका भाव 57750 रुपये था.इसके पहले 11 जनवरी को इसकी कीमत 57850 रुपये थी.10 जनवरी को भी इसका यही भाव था.इसके पहले 9 जनवरी को इसकी कीमत 57950 रुपये थी.वहीं 8 जनवरी को इसका भाव 58150 रुपये था.7 और 6 जनवरी को भी इसकी यही कीमत थी.

Read more: 150km के धांसू रेंज के साथ Bajaj ने लांच किया किलर लूक वाला Electric Scooter, तगड़े फीचर्स के साथ करेगा मार्केट में तहलका 

110 रुपये चढ़ा 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 110 रुपये चढ़कर 63110 रुपये हो गई.वहीं 12 जनवरी को इसका भाव 63000 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की जनवरी महीने के शुरुआत में सोने की किमतें गिरने के बाद धीमी रफ्तार से इसकी कीमत में थोड़ा उछाल आया है.उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके भाव में उतार चड़ाव का दौर जारी रहेगा.

Read more: Indian Railway: रेलवे ने यात्रियों को दी खुशखबरी! जल्द ही इन दो शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

चांदी के भाव स्थिर
Gold Silver Price : सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.बाजार में चांदी की कीमत 76000 रुपये प्रति किलो रही.12 और 11 जनवरी को भी इसका यही भाव था.इसके पहले 10 जनवरी को इसकी कीमत 76300 रुपये थी.वहीं 9 जनवरी को इसका भाव 76100 रुपये था. इसके पहले 8 जनवरी को इसकी कीमत 76300 रुपये थी.वहीं 7,6 और 5 जनवरी को भी इसका यही भाव था.

Related Articles

Back to top button