T20 वर्ल्ड कप-2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान…इस दिन होगा IND-PAK का मैच
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2021/11/979779-ind-vs-pak.jpg)
T20 World Cup 2024 Full Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून से होनी है. वहीं, फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को चार ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान हैं.
Read more: Raigarh News: विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभान्वित हो रहे जनसामान्य
9 जून को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 9 जून 2024 को भिड़ंत न्यूयॉर्क में होगी. टीम इंडिया ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पाकिस्तान को हराकर ही पहली बार टी20 विश्व कप जीता था. इस टूर्नामेंट का अपना ओपनिंग मैच भारत 5 जून को आयरलैंड से खेलेगा. मेजबान अमेरिका से 12 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला होगा. फिर 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा से टीम इंडिया भिड़ेगी. बता दें कि भारत अपने सारे लीग मैच USA में खेलने वाला है.
T20 World Cup 2024 Full Schedule सभी ग्रुप की टीमें
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी: साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल