"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – IPS Posting : पहली बार महिला अफसर को मिली CISF की कमान..
अन्य खबरदेश

IPS Posting : पहली बार महिला अफसर को मिली CISF की कमान..

IPS Posting : नई दिल्ली: केंद्र सरकार के गृह विभाग ने चार अफसरों को नई पदस्थापना दी है। इस बारें विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक रहे आईपीएस विवेक श्रीवास्तव को हटाते हुए उन्हें फायर सर्विसेज में महानिदेशक बनाया गया है। सरकार ने सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी में नए महानिदेशकों की नियुक्ति की है।

Read more: SBI के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई ब्‍याज दर, देखें कौन सी बैंक दे रही है ज्यादा ब्याज..

 

 

IPS Posting : इसी तरह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीएआईएसएफ की कमान पहली बार किसी महिला को सौंपी गई है। महिला आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को सीआईएसएफ का डीजी बनाया गया है। आदेश में आईटीबीपी के डीजी के तौर पर अनीश दयाल सिंह की नियुक्ति हुई है जबकि राहुल रसगोत्र को आईटीबीपी का डायरेक्टर ऑफ जनरल बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button