देश

मोहब्बत में मिली मौत : प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट..

Death in love: Lover killed: एक युवक को मोहब्बत के बदले मौत मिली. आठ दिन पहले घर से निकले युवक की हत्या कर दी गई. शव के चेहरे, हाथ और पैर को डीजल डालकर जलाया गया. शुक्रवार की सुबह उसका शव सड़क के पास पड़ा मिला. हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका लगा है.

 

Read more: गूगल के बाद अब फेसबुक-इंस्टाग्राम पर 53 करोड़ रुपये का जुर्माना

शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में आठ दिन पहले घर से निकले गांव दोषपुर नागर निवासी युवक राजेश उर्फ राजा (34) की हत्या कर दी गई. शुक्रवार की सुबह उसका शव मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर पहाड़पुर के पास खंती में पड़ा मिला. पिता ने फर्रुखाबाद की महिला व उसकी तीन साथियों पर हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more: रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे भाव में गोल्ड ने तोड़े रिकॉर्ड.. जानें आज का सोना चांदी का भाव..

Death in love: Lover killed : बताया जा रहा है कि खेती करने वाले राजवीर के पुत्र राजेश उर्फ राजा का फर्रुखाबाद की एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजनों के आपत्ति करने के बावजूद वह अधिकतर महिला के पास रहता था. आठ दिन पहले राजेश अपने घर आया था. शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे शौच करने निकले ग्रामीणों को उसका शव पहाड़पुर के निकट खंती में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने राजेश के बड़े भाई आदेश को जानकारी दी. कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गईं.

Related Articles

Back to top button