खेल

IPL 2024: इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली टीम बनी CSK

MI vs CSK: आईपीएल में मुंबई और चेन्नई की टीम दो सबसे सफल टीम है. इस दोनों टीमों ने 5-5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं, और कई बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. इस कारण इन दोोनों टॉप की टीमों के बीच आपसी राइवलरी भी जबरदस्त रही है. मुंबई और चेन्नई टीम के बीच मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर यानी सोशल मीडिया पर भी काफी राइवलरी देखने को मिलती रही है.

मुंबई-चेन्नई की राइवलरी
आईपीएल की इन दोनों बड़ी टीमों के फैन्स के बीच भी नोकझोंक चलती रहती है, जिसका असर इन दोनों टीमों के सोशल मीडिया हैंडल पर घटते-बढ़ते फॉलोअर्स की संख्या पर पड़ता है. 15 दिसंबर को मुंबई इंडियंस की टीम ने एक ऐसी घोषणा की, जिसके बाद उनके सोशल मीडिया फैन्स ने ही उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया. मुंबई ने पिछले दस साल से कप्तानी करने वाले और 5 बार चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया.

Read more: छत्तीसगढ़ पुलिस में 6 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, देखें पूरी प्रक्रिया…

मुंबई इंडियंस की इस मूव का असर सोशल मीडिया पर देखने को मिला, और कुछ ही घंटों में उन्होंने अपने लाखों फॉलोअर्स गंवा दिए. इसका फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के फॉलोअर्स की संख्या पहले से ही काफी ज्यादा थी, लेकिन मुंबई के इस बड़े कदम के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली आईपीएल टीम बन गई. इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स के फॉलोअर्स की संख्या अब बढ़कर सबसे ज्यादा 13 मिलियन से ज्यादा हो गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस के फॉलोअर्स की संख्या घटकर 12.9 मिलियन हो गई है.

रातों-रात घट गए मुंबई के फॉलोअर्स
MI vs CSK : दरअसल, रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद मुंबई इंडियंस के फॉलोअर्स रातों-रात घट गए, और चेन्नई सुपर किंग्स के फॉलोअर्स की संख्या पहले से भी ज्यादा बढ़ गई. इस कारण इंस्टाग्राम पर अब चेन्नई की टीम सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली आईपीएल टीम बन गई. अब देखना होगा कि मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच कैसा होता है, और उसमें कौन बाजी मारता है.

Related Articles

Back to top button