सारंगढ़ में सट्टा-पट्टी लिखते युवक पकडाया, घरघोड़ा में खुडखुडिया पर कार्यवाही
रायगढ़। (RGH NEWS ) थाना सारंगढ स्टाफ द्वारा दिनांक 29.07.2019 को ग्राम गोड़म में मुखबिर सूचना मिलने पर ग्राम गुड़ेली बुढा तालाब जाकर सुनील कुमार टंडन S/O मोहनलाल टण्ड़न उम्र 28 वर्ष निवासी ठाकुरपाली को सट्टा पट्टी लिखते पकड़े । सुनील के पास एक सफेद कागज में लिखा सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंक लिखा हुआ तथा एक डाट पेन व नगदी रकम 4680 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी पर 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
थाना घरघोडा में पदस्थ प्र.आर. मनोज मरावी व हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम नवागढ में रथ यात्रा दौरान रोड किनारे छोटे झाडी के जंगल में जुआडी संतोष राठिया पिता भक्तु राम राठिया उम्र 24 वर्ष साकिन कया थाना घरघोडा को खुडखुडिया गोटी- पट्टी से जुआ खेलाते पकडे । जुआडी के पास एवं फड से कुल 990 /- रूपये जप्त किया गया है । आरोपी पर 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।