आज शाम रायपुर पहुंचेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स
India VS Australia T20 in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले टी20 क्रिकेट मैच के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले भारत आस्ट्रेलिया के बीच T20 का मुकाबला 1 दिसंबर को होगा। वहीं, 30 नवंबर को मैच की प्रैक्टिस होगी। बता दें कि क्रिकेटरों के होटल से स्टेडियम पहुंचने तक विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
टिकट की दर महंगी होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स ने टिकट खरीदी है। मैच के लिए ऑनलाईन बुक की गई टिकट के लिए कल से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में काउंटर खोले गए, जहां से लोग फिजिकल टिकट ले सकते हैं।
Read more: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी…अब सफर के दौरान स्टेशन पर मिलेंगी सस्ती और जरूरत की दवाएं
India VS Australia T20 in Raipur पहले ही दिन यहां पर अव्यवस्था देखने को मिली। टिकट एजेंसी ने सिर्फ 4 काउंटर खोले, जिसमें दो काउंटर सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए और दो काउंटर जनरल टिकट के लिए थे।काउंटर्स की संख्या कम होने के कारण लंबी-लंबी लाईन लगी हुई थी। ऐसे में लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा।