देश

बिहार जा रही हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग… मचा हड़कंप

Hamsafer Express Fire Update : इटावा में हमसफर ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन, दिल्ली से दरभंगा जा रही थी. मौके पर कई आलाधिकारी मौजूद हैं. छठ की वजह से ट्रेन में भारी भीड़ थी. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) ने कहा, ‘मौके पर राहत और बवाच काम जारी है. जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो S-1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. कोई चोट या हताहत नहीं है. ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है.’

 

 

 

Related Articles

Back to top button