छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी किया ‘भरोसे का घोषणापत्र’…घोषणा पत्र में 20 वादे

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। सबसे बड़ी घोषणा कांग्रेस ने 3200 रुपए में धान खरीदी की कर सबको चौंका दिया है। रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव में इसे लॉन्च किया। इनके अलावा संभागवार अलग-अलग नेताओं ने इसे जारी किया।

कुमारी सैलजा ने कहा कि, ये भरोसे की सरकार है, इसलिए क्योंकि हम वादा पूरा करते हैं। पिछली बार हमारी सरकार बनी और पहली ही कैबिनेट में किसानों के ऋण माफ किए। ये भरोसे की बात होती है। 20 लाख किसानों के 10 हजार करोड़ रुपए हमने माफ किए। सिर्फ घोषणाएं नहीं की, हमारे विकास कार्यों का तांता लगता रहा।

*कांग्रेस के घोषणा पत्र में 20 वादे*

किसानों का कर्ज माफी

₹3200 प्रति कुंटल में धान खरीदी

20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी

200 यूनिट बिजली फ्री

सभी सरकारी स्कूल कॉलेज में KG लेकर PG तक मुक्त शिक्षा

तेंदुखे का प्रति बोरा ₹600 और ₹400 सालाना बोनस भी

भूमिहीनों को मिलेंगे ₹10000 प्रतिवर्ष

गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी

साढ़े 17 लाख गरीब परिवार को आवास

लघु वनोंपज की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो

अब 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज

दुर्घटनाओं पर मुफ्त इलाज

तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा

परिवहन व्यववसायी के होंगे कर और कर्ज माफ

700 रीपा का होगा निर्माण

अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल

स्वा सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ

जातिगत जनगणना कराई जाएगी युवाओं को उद्योग वेबसाइट में 50% सब्सिडी

अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध

Related Articles

Back to top button