रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

30 साल से लड़ रहे है चुनाव पर कभी नहीं जीते.. कहा ‘अब थक गया हूँ, ये आखिरी है’..

Sarangarh Election News  कहा जाता है कि जुआ की तरह चुनाव भी एक नशा है, और सियासत का नशा तो जुआ से भी खतरनाक है। आज हम बात कर रहे है एक ऐसे ही शख्स कि जिसे चुनाव लड़ने का एक लग तरह की लत है। दरअसल हम बात कर रहे है सारंगढ़ विधानसभा में हर बार चुनाव लड़ने वाले शख्स धनका निराला नाम के उम्मीदवार की। धनका पिछले 30 सालो से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करते आ रहे है और चुनावी मैदान में उतरते है।

Sarangarh Election News गौर करने वाली बात है कि धनका निराला अभिभाजित मध्यप्रदेश के समय से चुनाव लड़ते नजर आ रहे है। वे पहले पैदल और फिर मोटरसाईकिल में खुद के लिए प्रचार प्रसार करते है। उन्होंने बताया कि यह चुनाव उनका छठा विधानसभा चुनाव है। अब इसके बाद चुनाव नही लड़ेंगे। उन्होंने में कहा कि वो अब थक गए है। उन्हे विश्वास था कि सारंगढ़ विधानसभा की जनता एक बार जरूर उन्हे सेवा का मौका देगी लेकिन अभी तक ऐसा नही हो पाया है।

Related Articles

Back to top button