पेंशनर्स कृपया ध्यान दें… बदल गए पैसे निकालने के नियम

Pension Withdrawal Rules: दिवाली का त्योहार आने वाला है। त्योहार में खर्चें अधिक बढ़ जाते हैं तो वहीं, कुछ लोग इस मौक पर कुछ बड़ा करने का सोचते हैं। जैसे गाड़ी खरीदना, नया घर आदि। ऐसे में अगर आप भी पेंशन का पैसा निकालने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके बड़े काम की है। दरअसल, नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत पैसा निकालने के नियम बदल गए हैं। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटीने इस बारे में जानकारी दी है।
पेनी ड्रॉप वेरिफिकेशन जरूरी
पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने NPS के तहत पैसा निकालने के लिए अंशधारकों के लिए ‘पेनी ड्रॉप’ वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया है। इससे अंशधारकों के पैसे का समय पर ट्रांसफर होगा। ‘पेनी ड्रॉप’ प्रक्रिया के तहत, रिकॉर्ड रखने वाली केंद्रीय एजेंसियां बैंक बचत खाते की रियल और एक्टिव स्थिति देखती हैं। इसके अलावा बैंक अकाउंट नंबर और ‘प्राण’ या दाखिल किए गए दस्तावेजों में दिए गए नाम का मिलान करती हैं।
Read more: ट्रेन हादसे में बड़ा अपडेट..! 13 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, 50 से ज्यादा घायल
किनके लिए लागू होगा नियम
Pension Withdrawal Rules ये प्रावधान एनपीएस, अटल पेंशन योजना और एनपीएस लाइट में सभी प्रकार की निकासियों के साथ-साथ ग्राहकों के बैंक खाता विवरणों में बदलाव के लिए लागू होंगे। बता दें लाभार्थी के बैंक खाते में एक छोटी राशि डालकर और पेनी ड्रॉप प्रतिक्रिया के आधार पर नाम का मिलान करके परीक्षण लेनदेन करके खाते की वैधता सत्यापित की जाती है। PFRDA के अनुसार, नाम मिलान, निकास/निकासी आवेदनों को संसाधित करने और ग्राहक के बैंक खाते के विवरण को संशोधित करने के लिए पेनी ड्रॉप सत्यापन आवश्यक रूप से सफल होना चाहिए।