Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: ग्राम खेदापाली में छाल पुलिस ने की अवैध शराब और जुआ रेड की कार्रवाई, ग्राम कुकरीचोली में भी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News: *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर छाल पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब एवं सुआ-सट्टा पर कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में कल दिनांक 28.10.2023 को छाल पुलिस द्वारा ग्राम ग्राम खेदापाली के अरूण धीरज पिता लीलकंठ धीरज उम्र 33 वर्ष के घर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से अवैध बिक्री के लिये रखी हुई 4 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है ।

Raigarh News

वहीं ग्राम खेदापाली के धुल चौक लात खदान जाने वाले रास्तें में सड़क किनारे 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे जुआरियों को छाल पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया है । पकड़े गये जुआरियान (1) राजेश पटेल पिता गंगाराम पटेल उम्र 27 वर्ष साकिन लीमतरा थाना सक्ति जिला सक्ती (2) रामेश्वर केवट पिता ननकु केवट उम्र 35 वर्ष साकिन कुसमुसी थाना भैयाथान जिला सुरजपुर (3) विक्रम रौतिया पिता घुरवाराम रौतिया उम्र 28 वर्ष साकिन कुधरी थाना डभरा जिला सक्ती के फड एवं पास से नकदी रकम ₹2,400 की जप्ती की गई है ।

 

Read more:Raigarh News: चारों विधान सभाओं के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर पहुंचे रायगढ़

Raigarh News: इसी क्रम में आज दिनांक 29/10/2023 को ग्राम कुकरीचोली में शराब रेड कार्यवाही कर छाल पुलिस द्वारा आरोपी अच्छेलाल राठिया पिता चमरू राम राठिया उम्र 33 वर्ष निवासी थाना छाल को 4.5 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । आरोपियों पर थाना छाल में आबकारी एक्ट एवं जुआ एक्ट की विधिवत कार्रवाई किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button