Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: अवैध शराब की ब्रिकी पर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर की कार्रवाई, चार आरोपियों से 108 पाव देशी प्लेन शराब जप्त

Raigarh News *रायगढ़* । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही के क्रम में कल दिनांक 28/10/2023 के रात्रि थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग पर 18 नाला के पास शराब रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पैदल बोरी में शराब रखकर पूंजीपथरा की ओर जाते हुए पकड़ा गया ।

Raigarh News
Raigarh News

थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लाखा का रहने वाला गोलू यादव रायगढ़ से शराब लेकर पूंजीपथरा क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री करता है । थाना प्रभारी द्वारा संदेही गोलू यादव को शराब के साथ पकड़ने अपने स्टाफ और मुखबिर तैनात कर रखा गया था जिस पर कल मुखबीर की सूचना पर संदेही गोलू यादव को रेड कर पकड़ा गया जिसके पास रखे बोरे के अंदर *72 पाव देशी प्लेन शराब कीमत ₹5,760 का बरामद हुआ जिसकी विधिवत जप्ती* कर आरोपी गोलू यादव पिता अंतराम यादव उम्र 24 साल निवासी बोडसरा थाना जैजैपुर जिला सक्ती हाल मुकाम लाखा थाना कोतवाली जिला रायगढ पर थाना कोतवाली में धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, आरक्षक जगमोहन ओग्रे और उत्तम सारथी शामिल थे ।

Read more: काली पट्टी पहनकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? जानें क्या है मामला

Raigarh News: वहीं आज दिनांक 29/10/2023 के सुबह टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा, आरक्षक कोमल तिवारी, सुशील मिंज, महिला आरक्षक कस्तुरी राठिया द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर अभियान के तहत छापेमार कार्रवाई किया गया जिसमें स्टेशन रोड माल धक्का के पास मयंक सिदार उर्फ सत्यम पिता लक्ष्मी सिदार उम्र 32 साल निवासी जेलपारा रायगढ़ के पास से 13 पाव देशी मदिरा (मशाला), बड़पारा पुल के पास श्रीमती समरीन सारथी पति विजय सारथी निवासी चांदनी चौक रायगढ़ के पास से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा धांगरडिपा तिराहा के पास आरोपी किशन देवांगन पिता साधराम देवांगन उम्र 32 साल निवासी धांगरडिपा से देशी प्लेन व देशी मदिरा मशाला की 11 पाव की जप्ती की गई है । इस प्रकार तीन आरोपियों से *36 पाव मदिरा कीमती ₹3,360 का शराब जप्त* कर आरोपियों पर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के 3 प्रकरण बनाये गये हैं , अवैध शराब के विरुद्ध जिले में कार्यवाही जारी है ।

Related Articles

Back to top button