छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सीएम भूपेश का बड़ा वादा, कर दिया किसानों के लिए बड़ी घोषणा, पढ़िए पूरी खबर…

Raipur News।। छत्तीसगढ़ में विधानसभा से पहले चुनावी वादे शुरू हो गए हैं। बीजेपी- कांग्रेस के अलावा सभी राजनीतिक दल वोटो को लुभाने में लगे हैं। इस बीच, सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने शक्ति की सभा में बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे।

 

इसके साथ ही सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। चुनावी सियासी घमासान के बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर किसानों पर बड़ा दांव खेला है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे।

Read more:ये लड़की भूतिया घर में रहकर आत्माओं को करती है कैद, फिर होता है खेल शुरू…कमाती है ढेर सारा पैसा

 

Raipur News  बता दें कि पिछली बार भी कांग्रेस ने ऐसा ही दांव खेला था। और छत्तीसगढ़ में सत्ता की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में आकर आमसभा में ऐलान किया था कि कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिनों के अंदर छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। राहुल गांधी की इस घोषणा के बाद जब छत्तीसगढ़ में चुनाव हुए सब कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ गई। मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल को चुना गया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पहली ही मीटिंग में किसान कर्ज माफी का ऐलान कर दिया था।

Related Articles

Back to top button