देश

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर….

Hanumangarh Murder Case: हनुमानगढ़ टाउन की रामसिंह कॉलोनी में दो दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में टाउन पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था.

टाउन थाना अधिकारी वेदपाल के अनुसार मृतक सुनील टाउन में अपनी ससुराल में रहता था. उन्होंने बताया कि सुनील की पत्नी शिप्ला के मोहम्मद शकील नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध थे. दोनों ने मिलकर सुनील को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी.

कोचिंग सेंटर में काम करती थी शिल्पा
सुनील एक सब्जी विक्रेता जबकि शिल्पा फॉरच्यून कोचिंग सेंटन धान मण्डी टाऊन में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी. वहीं शिल्पा का कथित प्रेमी मोहम्मद शकील आईलेट की तैयारी कर रहा था. इस दौरान ही दोनों करीब आए थे.

पुलिस के मुताबिक शिल्पा और मोहम्मद ने सुनील को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी. प्लान के मुताबिक  18 अक्टूबर की शिल्पा ने पति को नींद की गोलियों का पाउडर बनाकर दूध में घोलकर पिला दिया. इसके बाद मोहम्मद शकील अपने साथी यादविंद्र सिंह के साथ वहां पहुंचा. शिल्पा ने उनके घर में घुसने के लिए छत का दरवाजा खुला छोड़ दिया.

Read more:Raigarh news: जूटमिल पुलिस को वाहन चेकिंग दौरान डस्टर कार से मिले 10 लाख रूपये कैश

शव को लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे
आरोपी शकील व यादविंद्र ने सुनील का तकिए से मुंह दबाकर चाकू से वार किया. उन्होंने सुनील के गले में चुन्नी का फंदा लगाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को फंदा बनाकर लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे।

Hanumangarh Murder Case  घटना की सूचना पाकर मौके पर जब टाउन पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे मामला हत्या का प्रतीत हुआ. इसके बाद पुलिस ने जांच कर मृतक की पत्नी शिल्पा उसके प्रेमी मोहम्मद शकील और प्रेमी के दोस्त यादविंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

 

Related Articles

Back to top button