प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, देखिए सभी टीमों की स्थिति..

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table : नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराकर इवेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ही ढेर हो गई। कंगारू टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के बीच 259 रन की साझेदारी हुई। विश्वकप 2023 में लगातार दो जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की अंक तालिका में टॉप चार में वापसी हुई है।
पाकिस्तान को 62 रनों से रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट में उछाल आया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान न सिर्फ फिसलकर टॉप चार से बाहर हो गया है। साथ ही पाक टीम पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पाक टीम का नेट रन रेट निगेटिव है। न्यूजीलैंड अभी भी टॉप पर है और भारत दूसरे नंबर पर है। प्वाइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया चार मैचों के बाद दो जीत और दो हार के बाद चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
Read more:पूनम पांडे का ये वीडियो उड़ा देगा आपके होश
ICC Cricket World Cup 2023 Points Table : ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.193 है। पाकिस्तान लगातार दूसरी हार के बाद फिसलकर पांचवें नंबर आ गया है। पाक के चार मैचों में दो जीत और दो हार के बाद चार अंकों हैं। पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.456 है। टॉप चार में ऑस्ट्रेलिया के अलावा फिलहाल न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड छठे नंबर पर है।