Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
राशिफल (Aaj Ka Rashifal)

इस राशि वालों को मिल सकती है गुड न्यूज़

Horoscope 05 October 2023: गुरुवार को मेष राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों को लेकर एक समय सारणी तैयार कर लेनी चाहिए, ताकि सभी काम समय पर पूरे हो सकें. वहीं तुला राशि के जो लोग दुकान का रिनोवेशन करा रहे हैं, उन्हें खर्च का भी ख्याल रखना चाहिए, कहीं अधिक व्यय मुश्किल न बन जाए.

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों को लेकर एक समय सारणी तैयार कर लेनी चाहिए, जिससे सभी काम समय पर पूरे हो सकें. व्यापारी वर्ग को कारोबार से जुड़ी चिंताओं का समाधान खोजना शुरू कर देना चाहिए, समय अनुकूल होने से उचित समाधान मिलने की प्रबल संभावना है. युवाओं की सफलता उनके योग्यता पर निर्भर है, इसलिए समय रहते इसे और इंप्रूव करने का प्रयास करें. कार्यस्थल का गुस्सा जीवनसंगिनी पर करने से बचें, बल्कि अपनी समस्याओं को उनके संग साझा करें इससे हल्कापन महसूस होगा. ग्रहों की स्थिति फायरी रहेगी इसलिए स्वयं को कूल रखते हुए, मानसिक उलझनों से बचकर चलना होगा.

 

वृष राशि
वृष राशि के लोगों को कार्य में उत्सुकता तो दिखानी है, लेकिन कार्यों में गलती न हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखना है. व्यापारी वर्ग धन का निवेश सही मदों पर करें, इसके लिए यदि आपको आवश्यक मदों की सूची पहले  से तैयार कर लेनी चाहिए. युवाओं का मन निराशाजनक विचारों से घिर सकता है, समय व परिस्थिति को देखते हुए आपको खुद  से ही खुद को मोटिवेट करना पड़ सकता है.  पारिवारिक दृष्टि से आज के दिन खुशखबरी मिलने की प्रबल संभावना है, गुड न्यूज़ संतान पक्ष की ओर से मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखिए. शरीर में डिहाइड्रेशन की कमी न होने दें, पानी और मिनरल पर्याप्त मात्रा में लेते रहें.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के सैन्य विभाग में कार्य करने वाले लोगों से सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि आपका किसी से विवाद होने की आशंका लग रही है. कारोबारी की बात करें तो आज आप जल्दबाजी के चलते नुकसान उठा सकते हैं. प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने से विद्यार्थी वर्ग खुद को शांत और हल्का महसूस करेंगे. अंतरिक्ष में चल रही ग्रहों की स्थिति पारिवारिक वातावरण में सुख और समृद्धि की वृद्धि करेगी जिससे परिवार का माहौल प्रसन्नता पूर्ण बनेगा. सेहत में अनिद्रा की समस्या बढ़ने के कारण आप काफी थकान महसूस करेंगे, रात की नींद का समय निश्चित कीजिए.

कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों को आज के दिन अधीनस्थों से लेकर बॉस की ओर से मान सम्मान मिलने की संभावना है. जो लोग नया व्यापार शुरू करने का विचार बना रहें है  उन्हें इसे कुछ दिनों के लिए स्थगित कर देना चाहिए. युवा वर्ग को भावनाओं से भरी बातों को सुनकर भी किसी की बातों में फंसने से बचना चाहिए, क्योंकि सामने वाला आपको बहला फुसलाकर अपने काम निकलवाने का प्रयास कर सकता है. घर के विवादों को आगे बढ़ाने की जगह समझदारी का परिचय देते हुए शांत करने का प्रयास करें. रीढ़ की हड्डी में दर्द रहता है तो एक बार डॉक्टर से अवश्य मिल लें, इलाज लेना जरूरी है वरना तकलीफ बढ़ती जाएगी.

सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के आज के दिन की बात करें तो कार्य में ऊर्जा की लहर दौड़ते हुए नजर आ रही है. होटल और रेस्टोरेंट से जुड़े लोगों को एक साथ कई काम मिल सकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें  शानदार मुनाफा होने की प्रबल संभावना है. आज के दिन युवा वर्ग सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत होकर, जिस कारण वह अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए नजर आएंगे. यदि आपको गरीब के पेट को संतुष्ट करने का मौका मिले तो जरूर करें, उनका आशीर्वाद आपके लिए बेहद जरूरी है. मौसमी परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए सेहत को लेकर अलर्ट रहें, अन्यथा लापरवाही सर्दी जुकाम या वायरल फीवर जैसी बीमारियों से घेर सकती है.

कन्या राशि
कन्या राशि के नौकरी में मेहनतकश लोगों के लिए खास अवसर उपस्थित होने की प्रबल संभावना है जो उन्हें करियर के शिखर पर पहुंचाने में मदद करेगी. यदि व्यापारी वर्ग अपना हर एक कदम फूंककर रखेंगे तो वह होने वाले आर्थिक नुकसान से बच सकेंगे. युवा वर्ग को दिन की शुरुआत हनुमान जी की आराधना से करनी चाहिए, साथ ही उन्हें लड्डू का भोग भी लगाएं इससे आपके भीतर पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होगा. यदि पारिवारिक सदस्य आपसे रूठे हुए हैं, तो उन्हें मनाने की पहल करते हुए उनके लिए पसंदीदा तोहफा ले जाएं. सेहत की दृष्टि से ब्लड में इंफेक्शन की आशंका दिख रही है, संभाल कर रहें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

तुला राशि
तुला राशि के जिन लोगों के भीतर प्रबंधन की क्षमता है, उसे और निखारने का प्रयास करें संभावना है कि आपकी प्रबंधन क्षमता के दम पर ही आपका प्रमोशन होगा. जो लोग दुकान का रिनोवेशन करा रहे हैं, उनका जिससे धन अधिक व्यय हो सकता है जो आपके लिए  मुसीबत के द्वार खोल सकता है. युवा वर्ग को अपने सामाजिक नेटवर्क पर भी ध्यान देना चाहिए, समय व स्थिति को देखते हुए अच्छे लोगों से संबंध स्थापित करना बेहद जरूरी है. आज के दिन परिवार संग धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना बना सकते हैं, योजना को साकार करने का जल्दी प्रयास करें. गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के मामले में कोई लापरवाही न करें और डॉक्टर के बताए निर्देशों का ठीक से पालन करें.

वृश्चिक राशि
इस राशि के लोग अधीनस्थों की बातों पर गौर करें, यदि वह कुछ कहते है  तो उसे गंभीरता से लेते हुए उस पर एक्शन लें. जिन व्यापारियों ने लोन ले रखा है उन्हें इसे सही समय पर चुकाने की  तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. जिन युवाओं का मिजाज जिद्दी है, उन्हें इस पर कंट्रोल करने की शुरुआत कर देनी चाहिए अन्यथा आगे चलकर या आपको मानसिक तकलीफ दे सकता है. घर की महिलाओं की बात करें तो घरेलू कामकाज के साथ वह जीवनसाथी के व्यापार में भी मदद करती हुई नजर आएंगी. सेहत की बात करें तो शरीर में किसी चीज की कमी की वजह से परेशान रहेंगे, डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट ले सकते हैं.

धनु राशि
धनु राशि के लोग आधिकारिक निर्णय में अहंकार का दरवाज़ा बाहर रखें, आशंका है कि आपका अहंकार कार्यों की प्रगति में बाधा बन सकता है. व्यापारी वर्ग को सही समय पर सरकारी औपचारिकताओं को पूरा करा लेना चाहिए, सरकारी कामों में देरी के चलते जुर्माना तक देना पड़ सकता है. आलस्य का दीमक युवा वर्ग को न लगने पाए इस बात का खास ध्यान रखें अन्यथा यह आपकी मेहनत को धीरे-धीरे खा सकता है. बड़ों के निर्णय का विरोध करने के बजाय उनका समर्थन करें, यदि उन्होंने कोई फैसला लिया है तो निश्चय ही इसमें सबकी भलाई छिपी होगी. सिर दर्द को लेकर सजग रहें, सिर दर्द कई कारणों से होता है किंतु यदि अधिक दर्द हो तो कुछ देर आंख बंद कर आराम करें.

मकर राशि
इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन खास सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच  सकते हैं. व्यापारी वर्ग काम के साथ आसपास हो रही गतिविधियों पर भी पैनी नजर बनाए रखें,. युवा वर्ग की बात करें तो आज कार्य में मन की उड़ान थोड़ी धीमी हो सकती है. ग्रैंड मदर की सेवा करने का मौका मिले तो पीछे न हटे, यदि वह किसी प्रकार की दवा लेते है तो उसे समय पर देने की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए. पुराना घाव व रोग आज परेशानी का कारण बन सकता है, सचेत रहिए और यदि घाव में कुछ गड़बड़ है तो डॉक्टर को दिखाएं.

कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को ऑफिस में बैकबाटिंग करने वाले लोगों से भी सचेत रहना होगा. वह आपके खिलाफ गलत  बातें फैलाने का  कार्य कर सकते हैं. व्यापारियों के लिए अपने हैंड्स बढ़ाने का समय है, जो व्यापार को ऊंचाइयों तक ले जाने में कारगर साबित होंगे. शादी योग्य युवाओं के रिश्ते की बात चल सकती है, संभावना यह भी है कि रिश्ते को शादी की मंजूरी मिल जाए. पारिवारिक लोगों से तालमेल बनाकर चलना होगा क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थितियाँ अनबन करा सकती है. हेल्थ की बात करें तो आज के दिन बेवजह के तनावों से दूर रहने की कोशिश करनी है, अन्यथा आपका बीपी बढ़ सकता है.

मीन राशि
Horoscope 05 October 2023 इस राशि के लोगों को लक्ष्य को हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है,  जिसे करने के लिए अभी से खुद को तैयार रखें. बिजनेस की बात करें तो आज के दिन व्यापार को बढ़ाने के लिए जानकारों से राय लेनी चाहिए. उनकी राय आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है. युवाओं के लिए यह समय कला को निखारने का है, इसलिए जितना हो सके अपनी कला पर काम करें. यदि कोई परिचित बीमार है, तो उससे मिलकर का या फिर फोन पर ही हाल-चाल अवश्य लें. सेहत में पुराने रोगों से मुक्ति मिलने से मनचाहा भोजन करने का अवसर मिलेगा लेकिन आपको स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही भोजन का सेवन करना है.

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button