Navratri Vrat Rules: नवरात्रि के व्रत में करें इन ऩियमों का पालना

Navratri Vrat Rules: हिंदू धर्म में शारदीय और चैत्र नवरात्रि का बड़ा महत्व है। इस दौरान माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती हैं। कुछ ही दिनों बाद शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है। हिन्दू पंचाग के अनुसार इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर 25 अक्टूबर 2023 को समापन है। अगर आप भी इस नवरात्रि पाना चाहते हैं मां दुर्गा का आशीर्वाद तो वत्र में इन नियमों का जरूर पालन करें।
नवरात्रि व्रत नियम
नवरात्रि शूरू होते ही माता के भक्त उन्हें प्रसन्न करने का एक मौका भी नहीं छोड़ते हैं और उनकी पूरी विधिविधान से पूजा करते हैं। अगर आप पहली बार नवरात्रि का व्रत रखने जा रहे हैं तो पूजाविधि के साथ व्रत के इस कुछ खास नियमों का पालन जरूर करें।
नियमित स्नान करें: नवरात्रि के व्रत के दौरान रोजाना सूर्योदय से पहले स्नान करें। साफ वस्त्र पहनें और घर के मंदिर की सफाई करने के बाद ही पूजा-पाठ शुरू करें। साथ ही घर की साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखें।
Read more: फिर से छत्तीसगढ़ आ रहे PM मोदी…इस जिले के जनता को करेंगे संबोधित
क्रोध से बचें: नवरात्रि का व्रत खुशी और उत्साह के साथ रहना चाहिए। इस दौरान किसी भी प्रकार का क्रोध, लोभ और मोह से नहीं करना चाहिए साथ ही व्रत के दौरान ब्रहाचर्य का पालन करना चाहिए।
झूठ ना बोलें: मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान व्यक्ति को किसी भी प्रकार का झूठ नहीं बोलना चाहिए, किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए। इससे व्रत का फल नहीं मिलता है। इसलिए सच बोलें।
सात्विक भोजन बनाएं: नवरात्रि के दौरान घर में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। व्रत ना रहने वाले लोगों को भी एल्कोहल और नॉनवेज के सेवन से बचना चाहिए।
नाखून-बाल ना कटवाएं: धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान लोगों को नाखून और बाल नहीं कटवाने चाहिए। नवरात्रि के नौ दिनों में साफ और धुले हुए कपड़ों का ही इस्तेमाल करें।
पूजा के नियम: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की सुबह-शाम पूजा करें। उनके सामने दीपक प्रज्ज्वलित करें और अगर अखंड ज्योति जला रहे हैं तो दशमी तक दीपक जलाते रहे और नौ दिनों तक घर खाली छोड़कर कहीं ना जाएं।
Navratri Vrat Rules नींबू ना काटें: धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के के दौरान व्रती को नींबू नहीं काटना चाहिए। इसके अलावा नवरात्रि में बैंगन, भिंडी और मशरूम के सेवन करने से परहेज करना चाहिए।



