छत्तीसगढ़

कोरबा की बेटी शिवांगी ने CGPSC परीक्षा में हासिल की 46 रैंक…जिले का नाम किया रोशन

CGPSC Result छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी मेन 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कोरबा की बेटी शिवांगी ने जिले का नाम रोशन किया है। सुश्री शिवांगी महार ने इस परिक्षा में 46 रैंक हासिल किया है। जिसके बाद श्रम पदाधिकारी (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) के पद पर चयनित हुईं हैं।

Read more: Raigarh News: ओड़िसा और सारंगढ़ पुलिस के साथ बेहतर कॉडिनेशन कर रायगढ़ पुलिस ने अपहरण और आर्म्स एक्ट के हथियारबंध 7 संदेहियों को पकड़ा

ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2021 में चयनित होकर वर्तमान में रायगढ़ ज़िले में सहायक अधिक्षक भू-अभिलेख (राजस्व शाखा) में पदस्थ हैं। इस बार लगातार दूसरी बार उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

Read more: सितंबर महीने में लांच होने जा रहीं शानदार ये 5 बाइकें

CGPSC Result उन्होंने स्कूली शिक्षा कोरबा ज़िले से तथा इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर से कृषि में बी.टेक. (स्नातक) की शिक्षा प्राप्त की। उनके पिता मनोहर लाल महार, बालको प्लाण्ट, कोरबा में कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button