Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
खेल

एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल,सामने आई ये बड़ी वजह

Asia Cup 2023 will be canceled : नई दिल्ली। इस समय टीम इंडिया एशिया कप 2023 टूर्नामेंट खेल रही है। एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच लगातार बहसबाजी देखी गई। बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए सख्त मना कर दिया था तो वहीं पाकिस्तान ने भी भारत आने पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद दोनों की देशों के बोर्ड ने सुलह कर श्रीलंका में भारत और पाकिस्तान टीम के मैच कराने पर सहमति जताई।

पाकिस्तान और टीम इंडिया के बीच हुए एशिया कप 2023 का मैच पानी में धुल गया। ​श्रीलंका में हो रहे मैचों के बीच अब एशिया कप पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ग्रुप स्टेज में बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान और भारत-नेपाल मैच प्रभावित होने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोलंबो में बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए वहां आयोजित होने वाले सभी मैच हंबनटोटा में शिफ्ट कर दिया है। हंबनटोटा में बारिश की संभावना बेहद कम है।

Read more: Raigarh News: रायगढ़ साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब के जखीरे के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Asia Cup 2023 will be canceled कोलंबो में आयोजित होने वाले मैचों को बारिश की संभावना को देखते हुए हंबनटोटा शिफ्ट किए जाने के फैसले का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्वागत किया है और टूर्नामेंट के लिए बेहतर निर्णय बताया है लेकिन रेव स्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्य इस फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने इस फैसले को सुरक्षा के साथ साथ लॉजिस्टिक के मुताबिक भी उचित नहीं बताया है।

Related Articles

Back to top button