खेल

भारत एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा, अब पाकिस्तान के साथ इस दिन होगी मैच…

India Super 4 match रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर चार में जगह बना ली। नेपाल को 10 विकेट से हराकर भारत ने सुपर चार में जगह पक्की की। भारत के सुपर 4 में पहुंचने के बाद अब पाकिस्तान के साथ इस टीम का एशिया कप में दूसरा मैच कन्फर्म हो चुका है। सुपर 4 में अब रोहित शर्मा को बाबर आजम की कप्तानी वाली दुनिया की नंबर एक वनडे टीम पाकिस्तान से रविवार को यानी 10 सितंबर को चुनौती मिलेगी। यानी भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर चार का मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी रहे थे फेल

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में जो लीग मैच खेला गया था उसमें के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से पाकिस्तानी पेस अटैक के सामना धराशाई हो गए थे। उस मुकाबले में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नहीं चल पाए थे और एक वक्त पर टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई थी, लेकिन बाद में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इशान किशन ने 82 रन जबकि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने 87 रन की पारी खेलकर टीम को 266 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।भारतीय शीर्ष बल्लेबाजों को पूरी तैयारी के साथ आना होगा मैदान पर

सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा। भारतीय टीम को पाकिस्तानी पेस गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेहतर प्लान की जरूरत होगी और उम्मीद है वह इस पर जरूर काम करेंगे। गिल पाकिस्तान के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए थे उनके गेंदबाजों का सामना करने में उनमें आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही थी। उनका फुटवर्क भी कुछ खास नहीं था और उन्हें यह कमी दूर करनी होगी।

 

Read more Rashifal 5 September: इन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, पढ़ें अपना राशिफल…

 

 

 

India Super 4 matchरोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ जब मैच शुरू हुआ था तब लय मे दिख रहे थे, लेकिन बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ उसके बाद शाहीन अफरीदी ने उन्हें परेशान किया और पहले उन्हें आउट स्विंगर फेंकी और इसी बीच एक इन स्विंगर फेंककर उन्हें बोल्ड कर दिया था। रोहित शर्मा को भी तेज गति से अंदर आती हुई गेंद का सामना करने के लिए अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा। इस मैच में कोहली ने शाहीन की गेंद पर कैजुअल रवैया अपनाया था साथ ही उनका शॉट सेलेक्शन भी सही नहीं था और उन्हें इस पर काम करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन हैरिस राऊफ की गेंद पर वह कैच हो गए थे। उन्हें कोशिश करनी होगी कि वह जिस तरह से शुरुआत करें उसे लेकर अपनी पारी के आगे बढ़ाएं और टीम के लिए रन बनाएं

Related Articles

Back to top button