खाई में गिरी मजदूरों से भरी जीप, 9 लोगों की हुई मौत
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2020/07/965997-breaking-news-ap-telangana-india.jpg)
Jeep Accident in Wayanad : केरल के वायनाड जिले में शुक्रवार (25 अगस्त) को एक सड़क दुर्घटना में लगभग 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।
एक जीप 25 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से 9 लोगों की जान चली गई। यहां मननथावडी के थाविनहाल ग्राम पंचायत के पास यह हादसा हुआ। हादसे में घायल हुए 2 लोगों को मनंथावाडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जीप चालक सहित तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
Read more: ट्रेन टिकट कराने वालों के लिए GOOD NEWS!अब इन लोगों को मिल रही छूट
जीप में सवार थे 13 लोग
Jeep Accident in Wayanad : यह दुर्घटना तब हुई जब एक जीप एक बागान से श्रमिकों को लेकर जा रही थी। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि दुर्घटना में मारे गए सभी लोग वायनाड जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त जीप में ड्राइवर समेत कुल 11 लोग सवार थे