Raigarh News: सड़क पर घायलों को देख मंत्री उमेश पटेल ने रोका काफिला, अपनी गाड़ी से अस्पताल भेज निभाया मानवता धर्म एक बार फिर पढ़े पूरी खबर….


Raigarh News *प्रशांत तिवारी* रायगढ़। खरसिया विधायक एवं छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल अपने जनसहयोगी अंदाज के लिये काफी प्रचलित हैं, फिर चाहे वो बांस बाड़ी में लगे भीषण आग के लपटों पर काबू पाने का काम हो, बाढ़ पीड़ितों के सांथ रहकर उनका सहयोग करने का काम हो या फिर सड़क चलते राहगीरों के हादसे होने पर जल्द स्वास्थ्य लाभ दिलाने हेतु हर संभव मदद करने का काम हो। मंत्री उमेश पटेल के नजर पड़ते हैं वह तत्काल सक्रिय हो जाते हैं और मानवता धर्म निभाते हुए जरूरी मदद करते हैं।
ऐसा ही एक और वाक्या आज दोपहर क़रीब 1.30 बजे रायगढ़ से रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में देखने को मिला। जब मंत्री उमेश पटेल प्रोटोकॉल दस्ता व काफिले के साथ अपने कार्यकर्ता के दशकर्म कार्यक्रम में सम्मिलित होने खरसिया विधानसभा के पुसौर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सूपा जा रहे थे। सूपा से करीब दो किलोमीटर पहले मुख्य सड़क पर तिलगी के समीप दो मोटरसायकल में भिड़ंत हो गई थी जिसके कारण मोटर सायकल सवार 3 लोगों को गंभीर चोटें आई थी और वह सड़क पर पड़े कराह रहे थे।
Raigarh Newsउसी दौरान मंत्री उमेश पटेल की नजर दुर्घटना के शिकार हुए जख्मी लोगों पर पड़ी तो उन्होंने फौरन अपना वाहन रोकवाया और पीड़ितों को उठाने खुद पहुँच गए। घायलों को हिम्मत दिलाई और उन्हें पानी पिलाया तथा उनके परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। इतना ही नहीं मंत्री उमेश पटेल ने तीनों घायलों को अपने स्वयं के वाहन से जिला अस्पताल भेज त्वरित इलाज हेतु उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री उमेश पटेल ने एक बार फिर से सड़क हादसे में घायल हुए लोगों की मदद कर एक सच्चे जनसेवक होने का परिचय दिया।



