देश

स्वतंत्रता दिवस पर Google ने बनाया ये स्पेशल Doodle..

Google Doodle Today: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के मौके पर आज, 15 अगस्त 2023 को सर्च इंजन गगूल ने खास डूडल बनाया है. Google देश की विधिधता में एकता को दर्शाते हुए स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. अंग्रेजों की गुलामी के बाद साल 1947 में आज ही के दिन यानी 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था. Google ने आजादी के दिन अपने डूडल में भारतीय शिल्प परंपराओं को दर्शाया है. इस गूगल डूडल को दिल्ली की कलाकार नम्रता कुमार ने डिजाइन किया है.

 

A Tapestry of Indian Textiles

 

भारत देश में टेक्सटाइल्स का इतिहास काफी पुराना है. गूगल का यह खास डूडल भारतीय टेक्सटाइल्स के अलग-अलग कपड़े और डिजाइन का वर्णन करता है. इस डूडल से गूगल ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कई अलग-अलग कपड़े की कला रूपों का सम्मान करते हुए विधितता में एकता को दर्शाया है

 

 

Read more वायुसेना का MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश, 26 सैनिकों की मौत..

 

 

 

अलग-अलग राज्यों की शिल्प कलाएं डूडल में शामिल

 

Google Doodle Todayगूगल के इस डूडल में गुजरात के कच्छ की खास एम्ब्रॉयडरी को दिखाया है. साथ ही तस्वीर में हिमाचल प्रेदश की पट्टू बुनाई, वेस्ट बंगाल की कांथा और जामदनी बुनाई, गोवा की कुनबी बुनाई टेक्सटाइल, ओडिशा की फाइन इकट, जम्मू-कश्मीर की पश्मिना कानी टेक्सटाइल, उत्तर प्रदेश की बनारसी डिजाइन, महाराष्ट्र की पैठिनी डिजाइन समेत देश के अलग-अलग राज्यों की मशहूर डिजाइन और कपड़े शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button