जवान का नया गाना ‘चलेया तेरी ओर’ रिलीज…

Jawan Song जवान बनकर शाहरुख खान के परदे पर लौटने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. उनके सभी चाहने वाले इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर और प्रीव्यू वीडियो जारी करने के बाद 31 जुलाई को SRK ने जिंदा बंदा के नाम से एक गाना रिलीज किया था, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. अब इस अपकमिंग फिल्म से एक और नया गाना रिलीज हो गया है, जिसका टाइटल है चलेया तेरी ओर.
कुछ दिन पहले ही शाहरुख ने सोशल मीडिया के जरिए इस गाने को लेकर अनाउंसमेंट की थी और बताया था कि 14 अगस्त को गाना जारी किया जाएगा. बीते दो दिनों से वो इस सॉन्ग से जुड़ी छोटी-छोटी झलकियां भी शेयर कर रहे थे. जहां एक तरफ जिंदा बंदा गाने में SRK खूब एनर्जेटिक लगे थे तो वहीं इसमें उनका रोमांटिक अवतार दिखा है.
यहां देखें जवान का नया गाना
Jawan Songइस गाने में शाहरुख के साथ नयनतारा की जोड़ी दिखी है. दोनों की केमिस्ट्री खूब जच रही है और दोनों रोमांटिक लग रहे हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान को रोमांस किंग के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि उनके बिना रोमांस अधूरा है और रोमांस के बिना वो अधूरे हैं. अब भले ही जवान एक्शन फिल्म है, लेकिन अगर इसमें SRK हैं तो रोमांस तो होगा ही. बता दें, इस गाने में उनका बाहों को फैलाने वाला आइकॉनिक पोज भी है.

शाहरुख ने अब भले ही एक्शन की राह पकड़ ली हो, लेकिन इस गाने में उन्हें देख उस पुराने SRK की याद आ रही है जो रोमांस का बादशाह कहा जाता है. ये सॉन्ग तो बढ़िया लग ही रहा, लेकिन उसके साथ ही इसे अलग-अलग खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है, जो देखने में भी मनमोहक लग रहा है.
Read more DRDO में निकली बंपर भर्ती, 31अगस्त तक करें आवेदन…
फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
Jawan Songजवान की रिलीज डेट 7 सितंबर है. जहां एक तरफ फिल्म में शाहरुख के अपोजिट नयनतारा हैं तो वहीं दूसरी तरफ और भी कई बड़े स्टार्स इसमें नजर आने वाले हैं. दीपिका पादुकोण का फिल्म में कैमियो रोल है. साउथ सिनेमा के बड़े सितारों में शुमार विजय सेतुपति भी इसमें अहम रोल में हैं.



