देश

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत …

Rajastan Road Accident राजस्थान में शनिवार को दो भीषण सड़क हादसे हुए. एक हादसा नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले में हुआ. दूसरा हादसा टोंक जिले में हुआ है. डीडवाना-कुचामन में एक वैन और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. साथ ही दो लोग घायल हुए हैं. वहीं, टोंक में बस पलटने से 28 यात्री घायल हो गए.

 

डीडवाना-कुचामन डीएसपी धर्मचंद बिश्नोई ने बताया कि खुनखुना थाने के बंथड़ी गांव के पास वैन और बस की टक्कर हो गई. हादसे का शिकार हुए लोग वैन में सवार होकर एक शादी समारोह में जा रहे थे. दुर्घटना के पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चला है. इस हादसे में घायल लोगों को बांगड़ अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है.

 

बस की स्टीयरिंग फेल होने से हुआ हादसउधर, टोंक जिले में देवली एनएच-52 पर चलती रोडवेज बस की स्टीयरिंग फेल हो जाने से बस अनियंत्रित हो गई. इसके बाद सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई. हादसे में बस सवार 28 यात्री घायल हो गए. सभी को दूनी सीएचसी ले जाया गया है. यहां से 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए टोंक के लिए रेफर किया गया है.

 

 

Read moreछत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 19 ट्रेनें 12 दिनों तक रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट…

 

कोटा से सरदार की ओर जा रही थी बस

 

Rajastan Road Accidentये हादसा दूनी थाना क्षेत्र के विजयगढ़ मोड़ के पास हुआ है. सीओ देवली सुरेश कुमार ने बताया कि बस कोटा से रवाना होकर सरदार जा रही थी. तभी विजयगढ़ मोड के पास हादसे का शिकार हो गई. बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई.

Related Articles

Back to top button