Raigarh News: हिंडाल्को सीएसआर की पहल..70 बच्चों की पढ़ाई के लिए दी स्कूल भवन की सौगात


Raigarh News रायगढ़। आदित्य बिड़ला समूह के मेटल फ्लैगशिप हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गारे पालमा कोल माइन परियोजना के तहत कोंडकेल गांव में जर्जर पड़े शासकीय प्राथमिक शाला के भवन का नव निर्माण कर स्थानीय बच्चों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गुरुवार को हिंडाल्को के बिजनेस हेड आर.के. गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में कोंडकेल सरपंच रमिला सिदार द्वारा नव निर्मित स्कूल भवन का उदघाटन किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि हिंडाल्को अपने सामाजिक दायित्व को भलिभांति समझता है और परियोजना क्षेत्र की जनता के समग्र विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील है। श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का नव निर्माण संभव नहीं।
Read more: Raigarh News: रायगढ़ तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा
Raigarh News उल्लेखनीय है कि इस शासकीय प्राथमिक शाला का भवन जर्जर हो चुका था जिससे क्षेत्र के 70 बच्चों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया था। यहां कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के करीब 70 बच्चे पढ़ते हैं। हिंडाल्को ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत करीब 15 लाख रुपए की लागत से इस भवन का निर्माण कराया जिससे इलाके के बच्चों की पढ़ाई अब सुचारू रूप से चल सकेगी। यही नहीं कंपनी के सीएसआर विभाग द्वारा स्कूल भवन में लाइट एवं पंखे की भी व्यवस्था कराई गई है। साथ ही शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में कुल 150 स्कूल बैग का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त महिलाओं को सिलाई के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से कुल 27 सिलाई मशीन का वितरण किया गया।हिंडाल्को कोल वर्टिकल प्रमुख विवेक मिश्र ने इस मौके पर कहा कि हिंडाल्को का प्रयास है कि परियोजना क्षेत्र की जनता की बुनियादी सुविधाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। शिक्षा इंसान का संवैधानिक हक है और यदि बच्चों का भविष्य बनाना है तो उन्हें हर हाल में शिक्षा से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हिंडाल्को सदैव तत्पर रहा है। इस मौक पर कोंडकेल की सरपंच रमिला सिदार ने हिंडाल्को के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल भवन के बन जाने से अब बच्चे बेहतर तरीके से सुचारू रूप से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना गुप्ता, पारूल मिश्रा, रंजना नाग, संदीप आनंद, रश्मि आनंद, विनोदानंद ठाकुर, गोविंद कुमार आदि उपस्थित थे।