"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – एकतरफा प्यार की आग ने ख़ाक कर दी जिंदगी,जानें क्या था मामला
देश

एकतरफा प्यार की आग ने ख़ाक कर दी जिंदगी,जानें क्या था मामला

CG Crime News रायपुर : एकतरफा प्यार में युवती को आग के हवाले करने के बाद उसका इलाज अस्पताल में जारी था. वही आज युवती ने दम तोड़ दिया।वह 70 फ़ीसदी तक झुलस चुकी थी जिसके बाद उसे रायपुर शहर के डीकेएस अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहाँ उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read more: Raigarh News: शीघ्र शुरु होगी गिरदावरी गंभीरता से करें कार्य-कलेक्टर श्री सिन्हा

CG Crime News दरअसल यह पूरा मामला एकतरफा प्रेम से जुड़ा था। सिरफिरे आशिक ने युवती पर पट्रोल उड़ेलकर उसे ज़िंदा जलाने का प्रयास किया था। पीड़िता सिक्योरिटी एजेंसी में अकाउंटेंड का काम करती थी। इस वारदात के दौरान आरोपी प्रेमी भी झुलसा था। दिल दहला देने वाला यह पूरा मामला खमतराई थाने के बीरगांव ट्रांसपोर्ट नगर में सामने आया था।

 

Related Articles

Back to top button